आज भोपाल डायोसिस आफिस इन्दौर मे CNI Day के 53वे स्थापना दिवस पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के डायोसस आफिस इन्दौर मे चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के झंडे को फेरह कर और प्रभु येशु को धन्यवादी की प्रार्थना एवम आराधना के साथ हुइ, प्रभु येशु का प्रवचन संदेश आदरणीय बिशप मनोज चारण सहाब ने दिया ,विशेष प्रार्थना रेव्ह जयवन्त घुलिया ने की ,डायोसिस के प्रापट्री मेनेजर श्री एडवर्ड मगनजी ने चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के इतिहास के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की ,इस मौके पर श्री शरद बोर्ड , रेव्ह सुरेश कार्लटन , रेव्ह संध्या मैसी ,रेव्ह सुबेन्द्र कनसीया ,रेव्ह सुरेश खराडी ,रेव्ह जेम्स बॉण्ड ,रेव्ह पतरस राणा ,रेव्ह सचिन बैनेडिक्ट ,रेव्ह विवेक ,इवेजलिस्ट शिमोन माईकल,डॉ के के दत्ता , डॉ सी पी मैथ्यू , प्रदीप वॉल्टर , श्रीमती कृवीनी पॉल ,श्रीमती सुनीता गायक्वाड ,श्रीमती शिनी गॉडविन , रोनक दीवान, सुधांशु पॉल तथा आफिस स्टाफ उपस्थित हुआ
धूम धाम और बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के 53 वा स्थापना दिवस
addComments
एक टिप्पणी भेजें