दीपावली मिलन के साथ एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक संपन्न , सदस्यों ने रखे विचार

   इंदौर। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन इंदौर ईकाई का दिवाली मिलन समारोह आज सम्पन्न हुआ जिसमे सबसे पहले प्रांतीय अधिवेशन की सफलता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की रूप रेखा और बेहतर बनाने के लिए भी चर्चा की गई। एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा जी की विचारधारा उद्देश्य , लक्ष्य की जानकारी सदस्यों को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय संयोजक रजनी खेतान ने दी। संगठन के प्रति जवाबदारी को लेकर यूनियन की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता यादव (कवयित्री ) ने अपनी बात की कविता के माध्यम से कही और अध्यक्षीय भाषण दिया । यूनियन की उपाध्यक्ष नेहा सोमानी ने महिला शक्ति पर आधारित अपने विचार रखे। महा सचिव स्वर्णा झंवर ने एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में नई महिला सदस्यों से परिचय कराया साथ ही सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। यूनियन सचिव प्रतिभा गुप्ता सबको परिवार की तरह जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है उन्होंने विषय परिवर्तन कर दीपावली मिलन पर गीत प्रस्तुत किया।सदस्य दीपिका परमार ने मौसम के बदलाव और स्वास्थ्य पर कई नए उपाय भी सबके साथ सांझा किए । यूनियन सदस्य रिमझिम पोतदार, कल्पना जायसवाल ने कुछ नए सामाजिक कार्य भी किए जाने चाहिए की रूपरेखा तैयार की । मिलन समारोह में कीर्ति अग्रवाल, राखी राजपूत, मधु सिन्हा अन्य सभी महिला सदस्य शामिल रही और प्रमुख रूप से अजय परमार एवं श्री गौरव सोमानी , मुकेश मिश्रा संतोष पाटीदार भी शामिल हुए। पिंकी कदम , कविता मालवीय ने कार्यक्रम का समापन किया। आभार भावना ठाकुर ने माना।

टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र