यशवंत जैन, अलीराजपुर
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र एवं 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में आज निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार संपन्न हुई। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक द्वय 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र श्री विकास गुप्ता एवं 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र श्री उमेश नरीन पांडे की विशेष उपस्थिति में मतगणना कार्य संपन्न हुआ। आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्धारित समय पर डाक मत पत्रों एवं ईव्हीएम के मतों की गणना प्रारंभ हुई। कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतगणना निर्विद्यन्न तरीके से संपन्न हुई। 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पाटी के अभ्यर्थी श्री नागरसिंह चौहान को 83764 मत प्राप्त हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अभ्यर्थी श्री मुकेश पटेल को 80041 वोट प्राप्त हुए। श्री नागरसिंह चौहान 3723 मतों से विजयी रहे। अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अन्य अभ्यर्थी श्री अंतर सिंह पटेल को 3705, श्री नवलसिंह मंडलोई को 2706, श्री सुरेन्द्र ठकराला को 11361, श्री हिरला चौहान को 2275 मत प्राप्त हुए। विधिमान्य कुल मत 183852, अस्वीकृत मतों की संख्या 322, नोटा मतों की संख्या 3814 कुल मत 187988 रहे।
192 जोबट विधानसभा क्षेत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री विशाल रावत को 42027 मत प्राप्त हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अभ्यर्थी श्रीमती सेना पटेल को 80784 मत प्राप्त हुए। श्रीमती सेना पटेल 38757 मतों से विजयी रहीं। जोबट विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अन्य अभ्यर्थी श्री मोहनसिंह निगवाल को 3216, श्री अजनार सुरपाल को 9614, श्रीमती रिंकुबाला डावर को 2527, श्री दिलीपसिंह भूरिया को 1737, श्री माधोसिंह डावर को 21312 मत प्राप्त हुए। कुल वैध मतों की संख्या 161217, निरस्त हुए मतों की संख्या 339, नोटा मतों की संख्या 4643 कुल मतों की संख्या 165521 रहे।
विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर के विजयी अभ्यर्थी श्री नागरसिंह चौहान एवं विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट की विजयीं अभ्यर्थी श्रीमती सेना पटेल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 191 श्री तपीस पांडे ने विजयी होने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट के रिटर्निंग आफिसर श्री वीरेन्द्र सिंह ने विजयी अभ्यर्थी श्रीमती पटेल के विजयी होने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया।
फोटो:- 1. मतगणना केंद्र पर कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतों की गणना हुई।
2. 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विजयी अभ्यर्थी श्री नागरसिंह चौहान को प्रमाण वितरित किया गया।
3. 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र की विजयी अभ्यर्थी श्री सेना पटेल को प्रमाण वितरित किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें