आज बिल्डर मेमोरियल चर्च डायसिस ऑफ भोपाल चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया में क्रिसमस ट्री की आराधना को बहुत धूम धाम के साथ मनाया गया सेंटा क्लॉज ने बच्चो को मिठाई एवम चॉकलेट बांटी क्रिसमस के उपहार बांटे और बच्चो ने क्रिसमस ट्री का नाटक किया डांस हुए और उसी के साथ साथ आगमन की तीसरा रविवार भी मनाया गया।
प्रीस्ट इंचार्ज रेव सुबेंद्र कनासिया ने क्रिसमस के प्रवचन में बताया कि मानव जाति ईश्वर से हमेशा मांगती रहती है और ये जरूरी भी है और अच्छा भी है की हम अपने प्रभु से मांगे अपनी बिमारियों से छुटकारा आर्थिक रीति से अच्छे रहे समाज में देश में आनद खुशी शांति और अमन बना रहे हमे हमे प्रभु से मांगना चाहिए हमे प्रभु की जरूरत है हम बिना प्रभु के कुछ भी नही पर हमे ये भी सोचना चाहिए की प्रभु को भी हमारी जरूरत है जैसे की प्रभु येशु को मनुष्य बनने के लिए माता मरियम की अवस्यकता पड़ी और मां मरियम ने प्रभु की बात मानकर प्रभु की इच्छा स्वीकार कर आपने आप को प्रभु येशु को मानव के रूप में जन्म देने को प्रस्तुत किया और प्रभु येशु ने कुंवारी स्त्री मात मरियम से जन्म लिया ठीक इसी प्रकार हमे भी अपने आप को प्रभुके समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें