इंदौर के 125 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं 300 से अधिक मेडिकल स्टाफ ने शिविर में दी अपनी सेवाएं, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने आभार व्यक्त किया

यशवंत जैन, अलीराजपुर :- कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने ग्राम उमराली में आयोजित मुख्यमंत्री मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सहयोग हेतु महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज इन्दौर के डीन, स्टाफ, इन्दौर के विभिन्न अस्पतालों के प्रबंधन, चिकित्सकगण, स्टाॅफ, जनप्रतिनिधिगण, जिले के समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण, मीडिया, पुलिस प्रशासन, वन विभाग अमले, आमजन, वालेंटियर्स, स्काउट गाइड विद्यार्थियों आदि का शिविर को सफल बनाते हुए बडी संख्या में आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने पर सभी का आभार व्यक्त किया।



इंदौर के 125 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं 300 से अधिक मेडिकल स्टाफ ने शिविर में अपनी सेवाएं दी

संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया के मार्गदर्शन में उमराली में आयोजित मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ केम्प में इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज इंदौर के डीन डाॅ. संजय दीक्षित सहित काॅडियोलाॅजी, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी, न्यूरोलाॅजी, गेस्टोइन्ट्रालाॅजी, रेडियोलॉजिस्ट, कैंसर स्पेषलिस्ट, गायनोकॉलोजिस्ट, जनरल सर्जन, आई स्पेषलिस्ट, आॅप्थेमलाॅजिस्ट, डेंटिस्ट, के चिकित्सा विशेषज्ञों सहित अरविन्दो अस्पताल, अपोलो हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल, विशेष जुपिटर अस्पताल, मेदांता अस्पताल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल, राजश्री अपोलो अस्पताल से 125 चिकित्सक एवं 300 से अधिक मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। शिविर में इंदौर से आए चिकित्सकों एवं स्टाफ के अतिरिक्त अलीराजपुर जिले के चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ ने भी शिविर में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की। शिविर में पंजीयन के लिए पृथक-पृथक काउंटर बनाए गए थे। पृथक-पृथक चिकित्सा जांच हेतु कक्ष बनाए गए थे। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने आने वालों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने हेतु पेयजल, बैठक व्यवस्था, व्हील चेयर, वालेंटियर्स सहित दवाई वितरण काउंटर बनाया गया था। प्रत्येक काउंटर एवं व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए थे। शिविर स्थल पर ही पंजीयन, चिकित्सकीय जांच के साथ लेबोरेटरी जांच, एक्स रे, सोनोग्राफी, ईसीजी सहित अन्य जांच की व्यवस्था की गई थी, जिसका लाभ शिविर का लाभ लेने आए आमजन को मिला।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र