19 फरवरी को भांडवपुर तीर्थ में होगी भव्य ऐतिहासिक प्रतिष्ठा, महिदपुर रोड जैन समाज द्वारा निकल गई आमंत्रण यात्रा


यशवंत जैन 

क्षेत्रीय विधायक परम गुरु भक्त दिनेश जैन बोस को प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का दिया निमंत्रण

 महिदपुर रोड 19 फरवरी को भांडवपुर तीर्थ में अति भव्या अति भव्य ऐतिहासिक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होने जा रहा है इस हेतु रविवार को जैन समाज द्वारा नगर में आमंत्रण यात्रा प्रातः 10:30 बजे पुराने जैन मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ जय जय कार उद्घोष की करतल ध्वनि के साथ समाज जनों एवं बाहर से पधारे हुए अतिथि महानुभाव परिषद मीडिया प्रभारीबृजेश बोहरा, दिलीप औरा, पंकज डूंगरवाल धर्मचंद नंदेचा , की उपस्थिति में श्री राजेंद्र श्री ज्ञान मंदिर तक निकली गई जिसमें समाज जन आमंत्रण पत्रिका को मस्तक पर धारण करते हुए हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते हुए गुरुदेव और परमात्मा की जय जयकार लगाते हुए भाव विभोर होकर चल रहे थे ज्ञान मंदिर पहुंचने पर आगंतुक अतिथि मेहमानों का एवं विधायक बोस का बहुमान जैन श्री संघ के महानुभाव द्वारा किया गया। परिषद केआगंतुक मेहमानों ने क्षेत्रीय विधायक जैन समाज गौरव परम गुरु भक्त दिनेश जैन बोस को भांडवपुर तीर्थ आने का निमंत्रण देकर पत्रिका सअर्पित कर बहुमान किया, महिला परिषद, नवयुवक परिषद जैन श्री संघ अध्यक्ष को आमंत्रण पत्रिका दी गई एवं अतिथि द्वारा भांडवपुर तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का आग्रह किया गया ।



सभा के समक्ष क्षेत्रीय विधायक जैन समाज गौरव परम गुरु भक्त दिनेश जैन बोस एवं जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने कहा है कि भांडवपुर तीर्थ की प्रतिष्ठा महोत्सव हम सभी के लिए ऐतिहासिक गौरवशाली पल है जिस प्रतिष्ठा महोत्सव का हमें वर्षों से इंतजार था वहअनमोल क्षण हम सभी के बीच उपस्थित हुआ है हमें अधिक से अधिक संख्या में भाड़वपुर तीर्थ पहुंचकर गुरु देव पुण्य सम्राट जयंत सेन सुरीजी एवं परमात्मा महावीर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं समर्पण भाव को प्रकट कर इस अद्वितीय प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी बनकर धर्म लाभ पुण्य लाभअर्जित करना है इस स्वर्णिम अवसर पर समाज के वरिष्ठ महानुभाव, समाज जन नवयुवक महिला बहु तरुण बालिका परिषद ने उपस्थित होकर भांडवपुर प्रतिष्ठा महा महोत्सव के आमंत्रण को स्वीकार किया एवं आमंत्रण यात्रा को सफल बनाया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र