यशवंत जैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर
22 को अलसुबह से नगर बन्द होकर श्रीरामजी का अभिशेख दोपहर 12 बजे महाआरती भंडारे का आयोजन
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भी विशेष तैयारी की जा रही है।मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या की तर्ज पर चन्द्रशेखर आज़ाद गेट मुख्यमार्ग, नयाबाजार, सोनिमोहहला,अलिराजपुर दाहोद मार्ग बेरीयर मार्ग पर विशेष सजावट की गई है। मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या का नाम दिया है।
चंद्रशेखर आज़ाद नगर के सभी मार्ग एवं नगर के सभी मंदिरों में लाइटिंग कर भगवा में भी बनाया है
मार्ग पर भगवा तोरण लड़ी लगाई हैं। करीब 500मीटर का ये मार्ग पूरी तरिके से भगवा मय हो गया हैं। मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था के लिए रंग बी रंगी लाटिंग भी लगाईं हैं।
दाहोद रोड अम्बे माता मंदिर से भगवामय विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
सर्वहिन्दू समाजजनों ने चंद्रशेखर आज़ाद नगर दाहोद रोड बेरियर अम्बेमाता मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जिसमे जयपुर के रामदरबार ने विशाल शोभायात्रा में श्रीराम लक्ष्मण सीता के रूप में रामभक्त हनुमान के साथ जनमानस को राममय जयजय सियाराम नारो से नगर गुंजायमान कर आशीर्वाद दिया शोभायात्रा में सर्वहिन्दू समाज जन ढोल मांडल बेंड बाजे के साथ नाचते गाते श्रीराम के भजन कीर्तन करते अपने हाथों में भगवा ध्वज लिये नगर के सभी मार्गो से गुजरे जगह जगह शोभायात्रा पर फूलो से स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन श्रीराम मंदिर पर हुआ यहाँ पर पंडित श्रीरामशास्त्री द्वारा महाआरती उतारी गई । महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।
फ़ोटो 01चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में निकली विशाल शोभायात्रा।
फ़ोटो 02 शोभायात्रा में बाहुबली हनुमानजी प्रस्तुति देते।
addComments
एक टिप्पणी भेजें