मध्य प्रदेश के 86 श्री संघों सहित 108 संघों में एक साथ भांडवपुर तत्वत्रयि प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका वितरण कर श्री संघ एवम परिषद परिवार ने रचा एक नया इतिहास


यशवन्त जैन (चन्द्रशेखर आज़ाद नगर)

मोहनखेड़ा/ मालवा मेरे दिल में बसता है यह कहने वाले पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी म.सा. के शब्दों को साकार करते हुए अपने गुरु पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी म.सा. के प्रति निष्ठा,भाव,समर्पण की एक अनूठी मिसाल त्रिस्तुतिक श्री संघ मध्य प्रदेश एवं परिषद परिवार द्वारा आगामी 5 फरवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक पुण्य सम्राट की समाधि स्थली श्री भांडवपुर तीर्थ पर आयोजित होने वाली तत्वत्रयि प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका मध्य प्रदेश के 86 श्री संघ एवं परिषद सहित 108 संघ में पत्रिका वितरित कर एक नया इतिहास रच दिया एवं त्रिस्तुतिक संघ के साथ-साथ चारथुई श्री संघ, स्थानकवासी श्री संघ सहित समाज के उच्च पदों पर बैठे वरिष्ठ जन सहित विधायक एवं गणमान्य जन को भी तत्वत्रयि प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका प्रदान दी गई। इस प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका मध्य प्रदेश के 86 श्री संघों में एक साथ वितरण कर आमंत्रण देने का कठिन लक्ष्य श्री संघ एवं अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार द्वारा एक नया इतिहास बनाते हुए एक ही दिन में मध्य प्रदेश के 86 श्री संघ की स्पर्शना करते हुए 108 श्री संघों एवं विभिन्न अतिथियों एवं वरिष्ठ जनों को आमंत्रण देकर एक नया इतिहास रचा दिया।

राजस्थान के जालौर जिले में त्रिस्तुतिक जैन समाज का प्रमुख आस्था स्थल श्री भांडवपुर तीर्थ का प्रतिष्ठा महोत्सव जो 5 फरवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक भव्य एवं विशाल पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है इस प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका मध्य प्रदेश के 86 श्री संघों में एक साथ वितरण कर आमंत्रण देने के कठिन लक्ष्य को श्री संघ एवं अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार ने पूरा करते हुए एक ही दिन में 86 श्री संघ की स्पर्शना करते हुए 108 श्री संघों को आमंत्रण देकर एक नया इतिहास रचा है। वर्तमान आचार्य गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरिश्वर जी तथा आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्न सूरिश्वर जी म.सा. के सानिध्य में 5 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक 16 दिवसीय तत्वत्रयि प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है इस महोत्सव के अंतर्गत प्रभु मंदिर एवं गुरु मंदिर की प्रतिष्ठा संपन्न होगी। 

  पुण्य सम्राट आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर जी म. सा.को आचार्य पदवी भी इसी भांडवपुर तीर्थ में प्रदान की गई थी तथा इसी तीर्थ में पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी म. सा.का देवलोक गमन भी हुआ था।

आज मध्यप्रदेश के समस्त श्री संघों ने इस प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका वितरण के आयोजन को अभूतपूर्व बना दिया। आज पुण्य सम्राट के प्रति गुरु भक्ति की परम चराकाष्टा देखते ही बनती थी और जहां -जहां पर तत्वत्रयि प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका लेकर गुरु भक्त पहुंचे वहा ढोल और बैंड बाजो से उनकी आगवानी कर स्वागत किया और पुष्प एवं अक्षत से प्रतिष्ठा महोत्सव पत्रिका का वधामना किया गया। इस संपूर्ण आयोजन में श्री संघ, अखिल भारतीय श्री राजेंद्र परिषद की नवयुवक महिला तरुण, बालिका,बहू इकाई ने तन - मन- धन से शामिल हो कर पुण्य सम्राट के प्रति अपने पूर्ण समर्पण का एक अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया । मध्य प्रदेश के 86 श्री संघों सहित कुल 108 श्री संघों जिनको प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया उनमें निंबाहेड़ा, कचरिया खेड़ी, चित्तौड़गढ़, बड़ीसादड़ी, बिनोता, सतखंडा, निकुंभ, चिकारडा, मंगलवाड चौराहा, नयागांव, नीमच, मल्हारगढ़, नारायणगढ़, जमुनिया कला, चीता खेड़ा, पिपलिया रावजी, मंदसौर, दलोदा, कचनारा, ढोढर, संजीत,वही पारसनाथ, पिपलिया मंडी, जावरा, पिपलोदा, कालूखेड़ा, सरसी, रिंगनोद, धुधडका, बड़वादा, खाचरोद, भाटपचलाना, रुणीजा, रत्ताखेड़ा, महिदपुर रोड, नागदा, महिदपुर, उज्जैन (नयापुरा), उज्जैन (नमक मंडी), मक्सी, अवंतिका पारसनाथ, नरवर, शोध संस्थान, रतलाम, नामली, सैलाना, खरसोद कला, सेमलिया जी, बड़नगर, बदनावर, झाबुआ, रंभापुर, मेघनगर, थांदला, रिंगनोद, टांडा, बाग, कुक्षी, अलीराजपुर, तालनपुर, लक्ष्मणी जी तीर्थ, इंदौर (कुंवर मंडली), इंदौर (गुमास्ता नगर), लाबरिया, बरमंडल, जोलाना, भोपावर जी तीर्थ, सरदारपुर, जोबट, भाबरा, खट्टाली, पारा, राणापुर, झकनावदा, रायपुरिया, पेटलावद, सारंगी, बामनिया, करवड, खवासा, कुशलगढ़, झालोद, धार, राजगढ़, दसई, अमीजरा पारसनाथ, कड़ोदकला, ताल, आलोट, चोमेला, नागेश्वर जी तीर्थ, बरडीया गोयल, अष्टापद जी तीर्थ, अंजड़, बड़वाह, मनावर, निसरपुर आदि श्री संघ है।

 उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी बृजेश बोहरा एवं परिषद के प्रांतीय मंत्री संतोष जैन ने दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र