यशवंत जैन, अलीराजपुर। जिलेभर में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन ग्राम पंचायत भोरदू में हुआ यहां पर एसडीएम श्री तपीश पांडे, सीईओ जनपद श्री जी एस प्रजापति, तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर जैन, सरपंच श्री करमसिंह रावत, श्री इंदरसिंह चैहान, जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने सहभागिता की। एसडीएम श्री पांडे ने ग्राम में संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए । इसमें विशेष रूप में ग्राम के विभिन्न फलियों में पेयजल की समस्या व ग्रामीणों को राशन प्राप्त नहीं होने पर उपरोक्त समस्याओं का निराकरण किए जाने के निर्देश एसडीएम श्री पांडे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। ग्राम वासियों से विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को ग्राम पंचायत व कार्यालय में जाने व आवेदन करने की समझाइश दी गई। साथ ही अधिकारियों को गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का आग्रह भी किया।
वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता श्री सुधीर जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों को प्रधानमंत्री जनधन की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित होने का आग्रह भी किया।शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों ने अपने विभागों की जूड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अतिथियों ने हितग्राही बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्रों का वितरण किया, वित्तीय साक्षरता साहित्य एवं विकसित भारत के कैलेंडर वितरित किये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का उपचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर जैन ने किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कस्तूरी किराड, खंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र भारद्वाज, आर सेटी फैकल्टी वीरेंद्र जमरा, जनपद सदस्य श्रीमती सीमा कलेश, सरपंच श्री करम सिंह रावत, उप सरपंच दिलीप कलेश, श्री भारत महेश्वरी, दिनेश पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी पुरुष व महिलाएं मौजूद थे।
फोटो:-
कार्यक्रम में पात्रताधारियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
शिविर में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें