प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आगमन पर 15 हजार झंडों से सजेगा सभा स्थल, अनुशासन,जल, ग्रीन रुम ,संत स्वागत, झंडे टोपी वितरण व्यवस्था को लेकर संगठन ने लिया फीडबैक

 


यशवंत जैन, झाबुआ

जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यक्रम में झाबुआ पधार रहे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के झाबुआ आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है फिर भी भाजपा संगठन इसमें छोटी से छोटी व्यवस्थाओ को लेकर मुस्तैद है उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर (कारसेवक) ने बताया कि,आज स्थानीय हवाई पट्टी गोपाल पुरा में व्यवस्थाओं का,वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चोहान,कार्यक्रम प्रभारी जयपालसिंह चावड़ा,संभागीय संगठन प्रभारी राघवेन्द्र जी गोतम, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी,जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया, किशोर शाह,लक्ष्मण सिंह नायक, ओमप्रकाश शर्मा, दौलत भावसार, शेलेश दुबे, जयदीप पटेल, सहित सैकड़ों भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारीओ ने सभास्थल का निरीक्षण कर, जल,अनुशासन,वि वि आई‌ पी पास, ग्रीन रूम, जनजातीय समुदाय के संतो के सम्मान, झंडा टोपी वितरण कार्य आदि व्यवस्थाओं के चाक चौबंद एवं सुनियोजित तरीके से करने के लिए जयपालसिंह चावड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया चावड़ा ने कार्यकर्ताओं से चर्चा में कहा कि सभा स्थल पर लगभग, 15000, झंडे लगाकर स्थल को सुसज्जित किया जा रहा है तथा सभा स्थल के आसपास पचास से अधिक पानी के टैंकर,व दौसौ से अधिक केम्पर ,व आसपास के प्रत्येक जिले में पांच सौ ,वी वीआईपी पास उपलब्ध करवायें जा रहें हैं तथा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वी आई पी पास व्यवस्था में ड्राइवर का आधार कार्ड भी जरूरी किया गया है अतः सभी वि,वि आई‌ पी पास धारक अपना‌आधार कार्ड अवश्य साथ में लेकर ही पधारें जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, संभागीय संगठन प्रभारी राघवेन्द्र जी गोतम ने सभी कार्यकर्ताओं से अपनी दाईत्व का इमानदारी से निर्वहन करने का आग्रह किया

टिप्पणियाँ