मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण, कल्याणम रेसीडेन्सी पर हुआ सम्मान समारोह

*इंदौर* । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, इंदौर जिला इकाई की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह नंदलालपुरा स्थित कल्याणम रेसीडेंसी पर सम्पन हुआ। 

इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश कानूनगो, महासचिव खन्नू विश्वकर्मा और कार्य कारिणी सदस्य मुरली खंडेलवाल ने नई कार्यकारिणी का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया। 

 पांचवीं बार इंदौर जिला इकाई के अध्यक्ष चुने जाने पर लोकेंद्र सिंह थनवार ने संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदोरिया के प्रति आभार जताते हुए कहा कि संघ ने मेरे प्रति जो भरोसा जताया है और जो दायितव सौंपा है उस सम्मान की रक्षा करना मेरा धर्म है। मेरे लिए मेरा संगठन ही मेरा एक परिवार हैं जहाँ सब सम्मान के हकदार है। संगठन अब और ताकत से काम करेगा। 

धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि संघ की इंदौर जिला इकाई के कार्य सराहनीय है और आशा करता हूं कि यह इकाई वर्ष भर सामाजिक गतिविधियां करेगी। 

जिला उपाध्यक्ष सरिता शर्मा ने कहा कि संघ जो भी कार्य हाथ मे लेता है उसे पूरे उत्साह और ईमानदारी से करता है। इस बार भी जो कार्य मिलेगा उसे भी अच्छे से संपादित किया जायेगा। 

इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रवीण जोशी, रश्मि किंगरानी, हेमंत व्यास,  

महासचिव राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह चांदना,सचिव अशोक शर्मा, शालिनी शर्मा, संजय जोशी, हेमराज यादव, सयुंक्त सचिव राम किशोर लोवंशी, देवेंद्र साहू, कार्य कारिणी सदस्य अर्जुनसिंह राजपूत, सुधीर वर्मा, दिनेश देशमुख और कर्म साक्षी के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण जोशी ने किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र