एबीवीपी के प्रदर्शन में कुलपति की प्रशासन पर कमजोर पकड़ की खुली पोल

  


महू। मंगलवार को महू स्थित अंबेडकर विश्वविद्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का जबरदस्त प्रदर्शन हुआ और जब सिक्योरिटी के लोगों ने उन्हें अंदर जाने से मना किया तो कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मेन गेट पर ही ताला जड़ दिया और जो अंदर था अंदर ही रह गया, जो बाहर था बाहर ही रह गया।

एबीवीपी द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के पीछे का कारण उनके नेता शुभम चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी सुपरवाइजर हुकुम सिंह ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की थी जिसके कारण उन्हें यह प्रदर्शन करना पड़ा। चौधरी ने बताया कि वे तो सीधे-सीधे कुलपति को ज्ञापन देने आए थे पर हुकुम सिंह के कहने पर उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया जिस कारण से प्रदर्शन इतना लंबा चल गया।

इस मामले में यह भी देखने में आया कि लगभग ढाई घंटे तक पूरा विश्वविद्यालय सकते में रहा पर न तो कुलपति डॉ रामदास आत्रम, न ही रजिस्ट्रार आरके बघेल प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंचे। जब बडगोंदा पुलिस के अधिकारियों ने बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने के लिए कहा तब उन्हें अंदर बुलाया गया और उनसे ज्ञापन लिया गया।

ज्ञापन लेने के बाद कुलपति ने हुकुम सिंह को छात्रों से माफी मांगने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। स्थिति नाजुक होती देख कुलपति ने छात्रों से हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस बात की चर्चा विश्वविद्यालय में रही कि कुलपति की अपने स्टाफ पर बिलकुल भी नियंत्रण नहीं है और उनका स्टाफ उनकी बात नहीं सुनता है जिस कारण से विश्वविद्यालय में एक के बाद एक ढेर सारी समस्याएं खड़ी हो गई हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र