यशवंत जैन, अलीराजपुर
आदिवासी अंचल क्षेत्र के प्रमुख पर्व भोंगर्या(भगोरिया) इस वर्ष 18 मार्च 2024, सोमवार से प्रारंभ होकर 24 मार्च 2024, रविवार को समाप्त होगा । साप्ताहिक चलने वाला यह लोक मेला इस बार अलीराजपुर – पेटलावद से प्रारंभ होगा तो अंतिम भोंगर्या (भगोरिया) छकतला – झाबुआ का रहेगा । पश्चिम मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके के महत्वपूर्ण पर्व भोंगर्या (भगोरिया) मेला हाट बाजार के दिन झाबुआ-अलीराजपुर जिले के लगभग 60 स्थानो पर लगेगा। इस वर्ष कब ओर कहा भोंगर्या (भगोरिया) मेले लगेंगे सुची इस प्रकार है। …..
18 मार्च 2024(सोमवार)
आलीराजपुर जिले में – अलीराजपुर, च.श.आजाद नगर, बड़ागुड़ा, कुंडवाट ।
झाबुआ जिले में – पेटलावद, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला, मेडवा, झिरी बगासा ।
19 मार्च 2024(मंगलवार)
आलीराजपुर जिले में – बखतगढ़, आम्बुआ ।
झाबुआ जिले में – थांदला, पिटोल, खयंडू, तारखेड़ी, बरवेट, अंधरवाड़ा ।
20 मार्च 2024(बुधवार)
आलीराजपुर जिले में – बरझर, बोरी, खट्टाली, चांदपुर, मथवाड़ ।
झाबुआ जिले में – उमरकोट, माछलिया, करवड, बोडायता, कल्याणपुरा, मदरानी, ढेकल, कंजावानी ।
21 मार्च 2024(गुरुवार)
आलीराजपुर जिले में – जोबट, फुलमाल, सोंडवा ।
झाबुआ जिले में – पारा, हरीनगर, सारंगी, समोई, चैनपुरा ।
22 मार्च 2024(शुक्रवार)
आलीराजपुर जिले में – वालपुर, कठ्ठीवाड़ा, उदयगढ़ ।
झाबुआ जिले में – भगोर, बेकल्दा, मांडली, कालीदेवी ।
23 मार्च 2024(शनिवार)
आलीराजपुर जिले में – नानपुर, उमराली, बलेड़ी ।
झाबुआ जिले में – राणापुर, मेघनगर, बामनिया, झकनावदा ।
24 मार्च 2024(रविवार)
आलीराजपुर जिले में – छकतला, कुलवट, सोरवा, आमखुट, कनवाड़ा, झीरण ।
झाबुआ जिले में – झाबुआ, रायपुरिया, ढोलियावाड, काकनवानी ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें