महू. दिगम्बर जैन समाज द्वारा रविवार काे महावीर जयंती मनाई गई। इस दाैरान नगर में सुबह रथयात्रा निकाली गई। इसके साथ ही मंदिरो में विशेष पूजन व कलशाभिषेक हुए।
महावीर जयंती पर रविवार काे सुबह चाराें प्रमुख जैन मंदिर बड़े मंदिरजी, अजमेरी मंदिरजी, तेरापंथी मंदिरजी, चैत्यालय मंदिरजी में सुबह कलशाभिषेक व पूजन हुआ। इसके बाद सुबह 8.30 बजे सांघी स्ट्रीट चाैराहा से रथ यात्रा निकाली। रथ के सारथी का सौभाग्य नरेंद्र कुमार बाबूलाल अजमेरा परिवार को मिला। यात्रा में रजत जड़ित रथ में सवार हाेकर भगवान ने नगर भ्रमण किया। रथयात्रा सांघी स्ट्रीट से गर्ल्स स्कूल चाैराहा, हरीफाटक, माेती चाैक, फूल चाैक, माणक चाैक, ड्रीमलैंड चाैराहा, मेन स्ट्रीट, काेतवाली चाैक हाेते हुए पुन: शुरुआत स्थल पर समाप्त हुई। रथयात्रा में महिलाएं व पुरुष वर्ग एक जैसे ड्रेस काेड में शामिल हुए। रथयात्रा के समापन पर बड़े मंदिरजी में कलशाभिषेक हुए। वहीं शाम काे समाज का स्नेह सम्मेलन हुआ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें