यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
अलीराजपुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग 13 में यानि सोमवार को होनी है और यहां का साप्ताहिक हाट भी सोमवार को होता है। किसी के चलते स्थानीय प्रशासन ने यह अपील की है: -
"लोक सभा निर्वाचन,2024 में मतदान की तारीख,13 मई 2024 वार सोमवार, चंद्र शेखर आज़ाद नगर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दिन,को होने से, मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने से वंचित न होना पड़े । इसलिए चन्द्र शेखर आज़ाद नगर में, दिनांक 13 मई, 2024 सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को, सोमवार के स्थान पर दिनांक 14 मई,2024 , मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। कृपया समस्त व्यापारी बंधु, दुकानदार एवं आम जनता सूचित हो आज्ञा से अनुविभागीय अधिकारी महोदय चंद्रशेखर आजाद नगर।
addComments
एक टिप्पणी भेजें