श्री माहेश्वरी महिला मंडल महू द्वारा महेश नवमी की उपलक्ष में महेश्वरी विद्यालय में कुछ कार्यक्रम किए गए दिनक 12 jun को दोपहर 3 बजे से प्रतियोगिता शुरू हुई । कार्यक्रम में बैडमिंटन प्रतियोगिता की गई । यह प्रतियोगिता रुक्मिणी देवी लोया की स्मृति में की गई । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में समाज के पंच मंत्री श्री पुरुषोत्तम जी कृष्णा जी लोया थे । मुख्य अतिथि का स्वागत मंडल अध्यक्ष श्रीमती कांता सोडाणी द्वारा किया गया । मंडल सचिव श्रीमती रजनी सोडाणी ने बताया प्रतियोगिता में बहुत से महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया । इसके निर्णायक श्री अभयसिंह जी थे । जिनकी संयोजक श्रीमती संगीता सोडाणी थी । बेडमिंटन प्रतियोगिता में महिला मंडल में प्रथम प्रियांशी पटवा एवम् तरूणी मंडल में श्रीमती रुचि सोडाणी, द्वितीय सुनीता लोया रही । कार्यक्रम में श्रीमती किरण माहेश्वरी, शकुंतला माहेश्वरी एवम् तरुणी मंडल की सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।
महेश नवमी के उपलक्ष्य में महेश्वरी विद्यालय में हुए कार्यक्रम
addComments
एक टिप्पणी भेजें