इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है जिसकी तैयारी सभी जगह चल रही हैं इसी के तहत सिलवर स्प्रिंग रहवासी सोसायटी में योग दिवस और उत्तम स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए एक माह का योग शिविर लगाया गया है।
योग की श्रृंखला में रविवार को कपल योग करवाया गया। इस प्रकार कपल योग में पार्टनर के साथ योग करने पर आसन ठीक से बन जाते है, और आसन करने की होल्ड करने की क्षमता बढ़ जाती हैं। कपल योग से रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है और योग की अन्य क्रियाओ को करने में आसानी होती है।
इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का विषय अथवा थीम "मानवता" है । योग दिवस समारोह का उद्देश्य योग की समग्र प्रकृति के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा उत्कृष्ट कल्याण के लिए लोगों को इसे अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
आगामी आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर्व के उपलक्ष्य में सिल्वर स्प्रिंग रहवासी संस्था द्वारा "योग भगाए रोग" के विषय/थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्व नियमित योगाभ्यास टाउनशिप के दो योग प्रशिक्षक श्रीमति रजनी खेतान तथा श्रीमती नीतू मित्तल द्वारा कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है । योगाभ्यास प्रशिक्षण योग शिविर के लिए देवेंद्र सिंह तोमर , केशरे सिंह मंडलोई, मुकेश मिश्रा, मंजू मिश्रा , सुनीता कालिया , नैना नीमा, आयुषी पाटीदार , सुधा सोमानी संजय श्रीवास्तव और देवराज पाटीदार व घनश्याम सोमानी का विशेष योगदान है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें