इंदौर । सोमवार को गुरु अर्जन देव जी की “शहीदी दिवस “के अवसर पर सुबह ९ बजे से सिल्वर स्प्रिंग सोसाइटी के मुख्य
द्वार के पास छबील (मीठा शरबत) का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी रहवासियों और राहगीरों, मुसाफिरों को ठंडा मिल्क रूहअफजा पिलाया गया।
चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी में मिल्क रूहअफजा सभी लोगों ने रुक कर पिया, 2 पहिया वाहन वाले और कार बडे वाहन वाले लोग भी पीकर तृप्त हो गए। कई बार वाहनों के मध्य जाम भी लग गया, मगर सेवादारों ने तुरंत निराकरण करते रहे। हर वर्ग के लोग इस मीठे प्रसाद की सराहना करते हुए जयकारे लगाते हुए निकलते गए। इस धर्म लाभ में सभी समाज के लोगों ने अपनी भागीदारी दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक घनश्याम सोमानी और सुधा सोमानी रहे, झज़ परिवार , भुल्लड़ परिवार, केशरे सिंह मण्डलोई, ब्रज सोमानी, देवराज पाटीदार ने विशेष सहयोग दिया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें