पीपल, नीम, आम, अमरुद सहित विभिन्न प्रजातियों के 151 फलदार पौधे लगाए, पौधारोपण के साथ उसकी देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करे

इंदौर। मॉनसून में केवल पौधारोपण ही काफी नहीं उसकी देखभाल भी वैसी ही करें जैसे एक परिवार अपने सदस्य की करता हैं।ये विचार समाजसेवी पारस कटारिया के हैं, जो उन्होंने हातोद रोड स्थित श्रीकृष्ण बलदाऊ गौशाला में पौधारोपण अभियान के तहत कहे। धर्मेन्द्र शुक्ला ने बताया कि यहां पीपल, नीम, अमरुद, आम सहित विभिन्न प्रजातियों को 151 फलदार पौधे लगाए गए। इस तरह यह अभियान आने वाली पीढ़ी के लिए हैं। 

मुख्य अतिथि राजेश विजयवर्गीय ने कहा कि यह पौधारोपण आने वाली पीढियों के शुद्ध हवा के साथ फल भी देगा और इससे दूसरों को प्रेरणा भी मिलेगी। श्रीमती निर्मला देवी कटारिया ने बताया कि यह अभियान इंदौर के 51 लाख पौधारोपण में सहयोगी साबित होगा। इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी भी बनाना हैं। लोकेन्द्सिँह थनवार ने बताया की लगातार बारिश भी पौधे लगाने वालों का उत्साह कम नहीं कर पाई और यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।जयसिंह रघुवंशी ने बताया कि पौधारोपण अभियान दिनभर चला। एक पौधा माँ के नाम भी लगाए गए। सम्भव कटारिया ने बताया कि ग्राम खजुरिया स्थित गौशाला में ऐसी 80 गाय रह रही हैं जो दूध नहीं देती हैं ,लेकिन उनको यहां भरपूर चारा - भूसा और खली दी जाती हैं। डॉ प्रेम चंद्र जैन बताया कि इन गायों को हरी सब्जियों के साथ ताजे फल भी दिए जाते हैं जिससे इनका जीवन सुरक्षित रहें। ऐसी गायों को कत्लखाने से जाने से बचाना हैं।

 प्रायः देखा गया हैं कि जो गाय दुधारु नहीं होने के साथ साथ बूढी हो जाती है उनको कत्लखाने के हवाले कर दिया जाता हैं। इस रोकने के लिए ही यह गौशाला बनाई गई हैं। अतिथि स्वागत जयसिंह रघुवंशी, अनूप भाटी, नीरज कटारिया, शालिनी कटारिया, बी.के शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण जोशी ने किया। अंत में आभार माना नीरज कटारिया ने।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र