जय जगन्नाथ के जयकारों से गुंजा नगर—5 घण्टे तक भृमण किया भगवान ने-–– जय जगन्नाथ के जयघोषों से गुंजा नगर



यशवंत जैन, आलीराजपुर

रथों पर विराजित होकर निकले भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और माता सुभद्रा

विधायक ,कलेक्टर एसपी और नेता ने लगाई झाड़ू, आम से लेकर खास ने किए दर्शन हुआ स्वागत

शहर के मुख्य मार्ग में स्थित नरसिंह मंदिर में दोपहर 3 बजे लोगों की उमड़ती भीड़ के बीच जब भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और माता सुभद्रा नगर भ्रमण के लिए रथ में सवार हुए तो जय जगन्नाथ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। श्रद्धा और आस्था के मिलन से उपजता जगन्नाथ रथ यात्रा का सैलाब भक्तिमय वातावरण से बोरा रहा था।

रथ यात्रा के आरम्भ होते ही विधायक सेना महेश पटेल,कलेक्टर डॉ अरविंद बेडेकर,एसपी राजेश व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष मकु परवाल रथ के आगे आनन्दित होते हुए झाड़ू लगाते चल रहे

आम और ख़ास हुए शामिल—– यह रथ यात्रा आरंभ होने के बाद शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चल रही थी। इस दौरान विभिन्न समाज के द्वारा लगाए पंडालो से रथ और साथ में चल रहे हैं भक्तगणों का पुष्पहारों से स्वागत का सिलसिला अनवरत चलता रहा।



आस्था के सैलाब का हाल यह रहा की जगन्नाथ रथ यात्रा में आम और खास सभी समाज के सभी लोगों ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ जय जगन्नाथ के जयकारों के बीच अपनी उपस्थिति दी लगभग तीन घंटे से अधिक चले रथ यात्रा में बच्चों महिलाओं और पुरुष अपनी-अपनी आकर्षक वेशभूषा में रथ को खींचने के होड़ में लग रहे।


पूजा अर्चना की खिंचा रथ,बोले जय जगन्नाथ— जैसे-जैसे रथ यात्रा का करवा निर्धारित मार्ग से गुजर रहा था वैसे-वैसे भक्तों का समूह रथ यात्रा से जुड़कर आनंदित हो रहा था विभिन्न समाजों द्वारा लगाए गए स्वागत पंडालून पर भक्तगण द्वारा रथ यात्रा में विराज जी भगवान की पूजा अर्चना की पुष्पों से स्वागत किया उसके बाद भगवान के आशीर्वाद स्वरुप रथ को खींचकर अपना भक्ति का मनोरथ पूरा किया।


16 वर्ष में निकल रही जगन्नाथ रथ यात्रा निकलने से सप्ताह भर पर पहले से ही नगर में उत्सवी वातावरण बनता दिखाई दे रहा था। भक्तों की टोली ने सनातन प्रेमियों को जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया था उसके बाद से ही लगातार शहर में भक्ति भाव का वातावरण बनता हुआ दे रहा

रथ यात्रा में शामिल हुई महिलाएं बच्चे और पुरुष जय जगन्नाथ के जय घोष के साथ आनंदित होकर नृत्य कर रहे थे लगभग 5 घंटे से अधिक राठ शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः नीम चौक स्थित नरसिंह मंदिर पर लौटा जहां पर स्वामी श्री वेंकटेशाचार्य जी महाराज ने प्रवचन दिया उसके बाद भगवान की आरती हुई और प्रसाद वितरण की गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र