आज इसी विषय पर कांग्रेस ने एक पत्रकार वार्ता ली और इसीदौरानजय शर्मा मामा, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस इंदौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि..
नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के निर्माण पर दो राज्यो मध्यप्रदेश व गुजरात के मध्य हुए समझौते के अनुसार मध्यप्रदेश को सन 2024 तक नर्मदा पानी के उपयोग व योजना बनना जरुरी है। सत्ता के मद में कुंभकर्णी नींद में सोई किसान विरोधी भाजपा सरकार ने इस पर कोई कार्य नही किया। कांग्रेस के पूर्व मंत्री वर्तमान मे कुक्षी विधायक सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल ने तत्कालीन विधानसभा सत्र मे बजट पर चर्चा में सदन को अवगत कि सरदार सरोवर बांध परियोजना के समझौते के अनुसार सन 2024 के समाप्ती के पूर्व नर्मदा पानी उपयोग कि योजनाऐं नही बनाई तो हमारा अधिकार समझौता अनुसार समाप्त हो जायेगा जिससे जनता व किसान को नुकसान होगा ।
विधायक हनी बघेल ने सदन को अवगत कराया कि कांग्रेस कि कमलनाथ सरकार में मैंने नर्मदा घाटी विकास के केबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करते हुए विभाग के अधिकारीयो से महेश्वर जानापाव नर्मदा सिंचाई परियोजना व साथ ही धार व बड़नगर नर्मदा सिंचाई परियोजना का प्रारूप जनप्रतिनिधीगण से चर्चा कर व सर्वे करवाकर तैयार करवाया था व अन्य परियोजना चर्चारत थी कि कांग्रेस सरकार को गिरा दिया गया तब से ही समस्त परियोजना ठंडे बस्ते मे है, मध्यप्रदेश के किसानो व जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए 2024 पूर्ण होने के पूर्व सिंचाई व पेयजल परियोजनाओ को केबिनेट मे मंजूरी दी जाकर जनता के हितो कि रक्षा कि जाये। किसान विरोधी भाजपा सरकार ने ताबड़तोड़ सिंचाई व पेयजल परियोजनाओ पर जो कि कांग्रेस सरकार मे बनी थी व प्रक्रिया मे थी को कुछ मामूली हेरफेर कर केबिनेट मे लेकर मंजूरी दी है।
महू विधानसभा क्षेत्र कि महेश्वर जानापाव नर्मदा माईक्रो सिंचाई परियोजना का प्रारुप 2019-20 मे सर्वे सर्वेक्षण व जनप्रतिनिधीगण से चर्चा कर एनवीडीए के अधिकारीगण से विचार विमर्श कर तात्कालिक केबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल के द्वारा प्रारूप तैयार करवाया गया था व महू कि स्थानीय विधायक महोदया उषा ठाकुरजी को भी लाभार्थी क्षेत्र जनप्रतिनिधी होने के कारण मिटिंग मे बुलाया गया था, एनवीडीए कि मिटिंग मे ना विधायक महोदया स्वयं गई ओर न ही प्रतिनिधी भेजा व ना ही सुझाव दिए ।
परियोजना में महू तहसील के 68 गांवो के साथ बड़वाह के 8 गांव, महेश्वर के 30 गांव, पिथमपुर के 16 गांव कुल लाभार्थी 122 गांव शामिल किये गए थे। सिंचाई परियोजना मे कुल सिंचाई क्षमता 25400 हेक्टेयर कृषि भूमि अनुमानित की है। नर्मदा परियोजना मे प्रमुख रुप से किसानो के सिंचाई सुविधा के साथ घर घर पेयजल पहुंचाना व नदियो को पुनर्जीवित करना शामिल है। महेश्वर जानापाव नर्मदा सिंचाई परियोजना कि अनुमानित लागत 982.59 करोड़ रुपए तय कि थी जो कि अब बड़ गई होगी।
महू विधानसभा में 2009 से लगातार भाजपा के विधायक है व मध्यप्रदेश में 2004 से लगातार पन्द्रह महिने कि कमलनाथ सरकार को छोड़कर भाजपा सरकार काबिज है। महू विधानसभा मे काबिज भाजपाई विधायको ने मंत्रीमंडल में रहते हुए भी महू तहसील के किसानो व जनता कि सिचाई व पेयजल परियोजनाओ पर कोई भी कार्य नही किया। कांग्रेस कि कमलनाथ सरकार नें दिसम्बर 2018 से अप्रेल 2020 तक के पन्द्रह महिने के अल्प कार्यकाल में मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने कि अनेक जनकल्याण कारी योजनाओ को अंतिम रूप देकर कार्य प्रारंभ किये थे। इसी से घबराकर भाजपा द्वारा खरीद फरोख्त कर कांग्रेस सरकार को गिरा दिया था। कांग्रेस कि कमलनाथ सरकार मे बनी विकास योजनाओ को छुटपुट परिवर्तन व नाम बदलकर कर्ज के बोझ मे दबी तात्कालिक भाजपा सरकार कार्य कर रही है, भाजपा सरकार के पास ना तो विजन है और ना ही कार्ययोजना है यह सिर्फ कापी पेस्ट करते है। जुमलेबाजी व विज्ञापन पर हजारो करोड़ खर्च करने वाली किसान व युवा विरोधी, मध्यप्रदेश भाजपा सरकार है।
महेश्वर जानापाव नर्मदा माईक्रो सिंचाई परियोजना को असंभव बताने वाले भाजपाई अब मजबूरन कांग्रेस सरकार कि बनाई योजना को दो राज्यो के समझौता शर्त समाप्त के अवधी पूर्व मंजूर करने को बाध्य हुए है।
कांग्रेस सरकार में केबिनेट मंत्री हनी बघेल ने महू तहसील के ग्राम हरसोला के माली समाज कांकड़ व पांदा के शौर्य स्थल पर नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना में वाल्व लगाने कि मंजूरी देकर स्थानीय तालाब व नालो में नर्मदा पानी देकर सिंचाई व पेयजल समस्या समाधान भी किया था।
महू कि तात्कालिक विधायक महोदया द्वारा पवित्र पावन जानापाव कि भूमि पर मजबूरन कांग्रेस सरकार मे महू के लिये बनी नर्मदा परियोजना कि मंजूरी लेने का दिखावा किया, जानकारी का अभाव बयान मे साफ दिख रहा है।
वर्तमान विधायक महोदया ने अपने पहले कार्यकाल में कांग्रेस सरकार के गिरने के बाद केबिनेट मंत्री बनकर महू के लिए कोई भी विकास कार्य नही किया। महेश्वर जानापाव नर्मदा योजना का प्रारुप कांग्रेस कि कमलनाथ सरकार में बन गया था,उसकी मंजूरी हेतू कांग्रेस कार्यकर्ताओ व नेताओ ने महू के गांव गांव नर्मदा यात्रा निकाली व मंत्री रहते स्थानीय विधायक महोदया को कांग्रेसजन ने ज्ञापन भी दिया पर कोई भी रुचि मंत्री रहते व दूसरी बार विधायक बनने के बाद भी कोई कार्य महू के किसानो व जनता के हित में व महेश्वर जानापाव नर्मदा सिंचाई परियोजना बाबद कोई कारवाई नही कि है।
महू विधानसभा कि समस्त जनता व विशेषकर किसानो कि ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा कांग्रेस कि कमलनाथ सरकार व विशेषकर तात्कालिक केबिनेट मंत्री वर्तमान कुक्षी विधायक सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल का आभार कि उन्होने पहले एनवीडीए मंत्री रहते योजना का प्रारूप बनवाया व तात्कालिक सरकार को विपक्षी विधायक रहते सदन मे बजट चर्चा में सचेत कर परियोजना को मंजूर करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महू विधानसभा क्षेत्र भाजपा कि प्रयोगशाला बनकर रह गया है महू कि जनता जनप्रतिनिधी विहिन होकर मूक दर्शक बनकर रह गई है। कांग्रेस का कार्यकर्ता महू कि जनता कि आवाज बनकर जनता के हित कि लड़ाई सड़क से भोपाल तक लगातार लड़ेगा व सच्चाई से जनता को अवगत कराता रहेगा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें