एनडीए सरकार ने बजट मे मध्यप्रदेश कि अनदेखी कि, किसान व मिडिल क्लास ठगा गया


     महू। केंद्र कि मिली-जुली एनडीए सरकार का संसद में पेश बजट सरकार बचाने का बजट है जो कि आंध्रप्रदेश, बिहार, उड़ीसा  तीन राज्यो का बजट है।देश के अन्नदाता व मिडिलक्लास को धोखा मिला,मध्यप्रदेश को डबल इंजन कि सरकार ने कर्जदार बनाकर छोड़ दिया है। 

 कांग्रेस नेता कार्यकारी जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस इंदौर संजय शर्मा मामा एडवोकेट ने केन्द्र कि एनडीए सरकार द्वारा पेश बजट को कार्पोरेट बजट बताया जो कि सिर्फ कार्पोरेट घरानो को लाभ देगा, मध्यप्रदेश सहित देश कि आम जनता को सिर्फ धोखा मिला है। मध्यप्रदेश कि जनता ने एनडीए के दल भाजपा को प्रदेश कि सभी लोकसभा सीट पर विजय बनाकर संसद मे भेजा, सभी 29 भाजपाई सांसद संसद में मूकदर्शक बनकर ताली व मेज बजा रहे है। भाजपा ने मध्यप्रदेश कि जनता को सिर्फ वोटबैंक मानकर धोखा दिया है, मध्यप्रदेश को कर्जदार प्रदेश बनाकर जनादेश का अपमान किया है। 

कांग्रेस नेता संजय शर्मा मामा ने बताया कि केन्द्र कि मिलीजुली एनडीए सरकार ने किसान व मिडिल क्लास के साथ विश्वासघात किया है।अन्नदाता किसान को कृषि यंत्रो व खाद-बीज, उर्वरक पर जीएसटी कर लगाकर कृषि लागत को बड़ाकर कर्जदार बना दिया व किसान कि फसल पर कानूनी एमएसपी व कर्जमाफी कि कोई घोषणा नही कर किसानो के साथ धोखा किया है। कार्पोरेट टैक्स घटाकर 25% कर दिया व आम करदाता कि पन्द्रह लाख आय पर 30% टैक्स कर दिया इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र कि सरकार आम जनता कि अनदेखी कर सिर्फ वोटबैंक मान रही है। देश को दो भागो मे बांट दिया है एनडीए सरकार ने, कुछ अमीर एवं बहुसंख्य गरीब, मिडिलक्लास । अमीरो को राहत व आमजन को करो के बोझ तले दबा दिया है। एनडीए सरकार ने आमजनता व मध्यप्रदेश के साथ धोखा किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता मध्यप्रदेश कि जनता के अधिकार व लोकतंत्र कि रक्षा के लिए संघर्ष कर डबल इंजन सरकार को बेनकाब करेंगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र