महू वारियर शूटर्स ने 17 मेडल किये अर्जित एक गोल्ड, दस सिल्वर पांच ब्रोज पर कब्जा किया
महू शहर आर्मी मार्कमेनशिप यूनिट मे दिनांक 4/8/2024 से 10/8/2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता मे 10 मीटर, 50 मीटर, 25 मीटर राइफल पिस्टल की निशानेबाजी हुई जिसमे प्रदेश के सभी जिलों से काफ़ी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे महू शहर मे रेल्वे स्टेशन के पीछे सिमरोल ब्रिज मधुर मिलन मैरिज गार्डन के पास स्थिति वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब के तीस खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर शहर का प्रतिनिधित्व किया जिसमे दस मीटर ओपन साइट मे छ खिलाडी अदिति शर्मा, दक्ष पथरिया, हिमांशु वर्मा, आरव चौरसिया, फरहान दरबारी, रुद्राक्ष पथरिया ने हिस्सा लेकर शानदार परफॉरमेंस किया व दस मीटर पिस्टल मे पांच खिलाडी यश राठौर मात्र एक पॉइंट से मेडल से चुके , पियूष सिंह, विधि कौशल, नंदिनी गारु, डोनाल्ड विन्सेट जी,एवं दस मीटर राइफल प्रतियोगिता मे कोमल गारी टीम सिल्वर मेडल, प्रिया वर्मा,सौम्या यादव एक गोल्ड, एक सिल्वर व टीम दो सिल्वर एक ब्रोज मेडल , लिशा बंसल टीम दो सिल्वर एक ब्रोज , प्रियंका शेखावत टीम एक सिल्वर मेडल , योगिता वर्मा, रौशनी पथरिया टीम एक ब्रोज मेडल , वैष्णवी शर्मा, दिव्या गारी, दीपक गारी, साहिल कुमार, दर्शन प्रजापति टीम एक सिल्वर एक ब्रोज ,एलविन डोनाल्ड एक सिल्वर एक ब्रोज मेडल ,कार्तिक यादव एक सिल्वर मेडल ,वंश कुमायु टीम एक ब्रोज मेडल अर्जित किया ,यश चौहान,रोहित अहीर,रुद्रेश शर्मा, दिव्या गारी ने हिस्सा लेकर सितंबर मे होने वाली अहमदाबाद मे वेस्ट जोन, व, आल इंडिया नेशनल व मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए कॉलीफाय किया,जिसमे अकादमी का रिसल्ट शत प्रतिशत 100 परसेंट रहा 25 मे से 25 खिलाड़ियों ने कोलीफाय किया व अब अगली प्रतियोगिता की तयारी भई प्रारम्भ कर दी जिससे मध्यप्रदेश के साथ महू शहर का नाम भारत देश के सभी राज्यों मे रोशन कर सके।
इसके लिए अकादमी डायरेक्टर सर रोहित चौरसिया (गोलू भय्या), कोच सर अनंत चौरसिया (देव भय्या) पूर्व पार्षद राजेश बंटी खंडेलवाल जी, मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ व राइफल संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला जी,सेक्टरी राकेश गुप्ता जी,डी के शुक्ला जी, जूरी प्रियांशी गुप्ता जी, दद्दू मोमोस से सुभाष चौरसिया जी, व पत्रकार संघ से विजय खंडेलवाल जी,एक्स आर्मी सूबेदार एस सी यादव जी ,मेजर सौरभ शर्मा जी, एनसीसी ऑफिसर डा संजय सोहनी सर जी लेफ्टिनेंट कर्नल लक्मण सिंह बिष्ट जी व महू शहर की समस्त खेल प्रेमियों की और से आगे भी इसी तरह शहर का नाम गोरामवित करने व ओलिंपिक खेलो मे महू के खिलाड़ियों की संख्या पदक के साथ दर्ज होने के लिए शुभकामनाये आशीर्वाद दिया गया,,
addComments
एक टिप्पणी भेजें