आजादनगर पुलिस सिर्फ चालानी कार्यवाही में वसूली करते देखी जाती है
इधर टीआई परमार थाने से नदारत घर बैठे थाना चला रहे नही करते रात्रि गश्त चेक न दिन में लेते नगर का राउंड
यशवंत जैन, अलिराजपुर
चंद्रशेखर आजाद नगर में बीते कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटना निरंतर बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन अपना ध्यान अभी तक आकर्षित नहीं कर पाई हे। विगत कुछ दिनों से नगर के बीचो-बीच आजाद नगर कस्बे मे बाईक चोरो के हौसले बुलंद होते नजर आये हे बीती रात को चोर बाईक का लॉक तोड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बिच घर के परिजन जाग गये जिससे की चोर नाकामयाब हो कर भाग निकले। परन्तु फिर भी चोरो के द्वारा कई बाईक चोरी की घटना को विगत् कुछ् दिनो पुर्व् अंजाम दिया गया हे। जिस पर पुलिस प्रसासन का सुस्त होना आम जनता को भयभीत कर रहा हे। आज़ाद नगर पुलिस सिर्फ चालानी कार्यवाही कर वसूली में मस्त देखी जा सकती है ।इधर थाना प्रभारी परमार थाने से नदारत रहकर घर बैठे थाना चलाते है वे रात्रि में नही गश्त चेक करते है नही दिन में नगर का राउंड लगाते है ओर थाने से हर समय नदारत रहते देखे जाते है । चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस थाने पर प्रतिदिन दलालो की आड़ में पुलिस तोड़ करती नजर आती है रोज थाने पर फरियादी ओर आरोपियों की भीड़ तोड़ के लिए लगी देखी जा सकती है ।
आजाद नगर पुलिस इन दिनो चर्चा मे भी ही कही दारु को लेकर तो कही जुआ सट्टे को लेकर तो कही थाने बुलाकर पिडितो को धमकाने के मामले मे जिसकी ओडिया विडिओ न्यूज मे वायरल भी हो चुकी है फिर भी अभी भी हालत वेसी की तेसी है।
एक और कट्ठीवाड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर श्री शिवा तोमर को उनके उत्कृष्ट कार्य शैली एवं आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पेश करने के कार्य को लेकर कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविन्द बेडेकर द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया और दुसरी और ला परवाहि पुर्व चर्चा मे बने रहने पर आजाद नगर थाना प्रभारी पर जिला प्रशासन मौन है जो आजाद नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें