जनजातिय छात्रावास में मनाया जन्मोत्सव एवं निर्माण सामाग्री दान की

महू। महू के समीप ग्राम गवली पलासिया स्थित विद्याभारती द्वारा संचालित जनजातिय छात्रावास मे अ भा ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री श्री मुकेश कौशल ने एक अच्छी पहल आरम्भ करते हुए अपने पुत्र प्रथमेश कौशल का जन्म दिवस जनजातिय छात्रावास में वहाँ के 110 बच्चो को भोजन करा कर तथा छात्रावास के भवन निर्माण हेतु ईट दान कर मनाया। इस अवसर पर छात्रावास संचालन समिति के सदस्यों के साथ अ.भा. ग्राहक पंचायत महू तथा इन्दौर महानगर कार्यकारणी के कार्यकर्ताओं के साथ अनेक प्रांतीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे । इन्दौर से पधारे कार्यकर्ताओं ने छात्रावास मे 1500₹ की राशि दान करी साथ ही कौशल के रिश्तेदारों ने भी निर्माण कार्य मे आर्थिक सहयोग देने की बात कही। विद्या भारती के जिला अध्यक्ष श्री इन्दर लाल केलोत्रा छात्रावास के निर्माण एवं संचालन के बारे मे बोलते हुए कहा कि यहॉ के बच्चो का रहने खाने एवं विद्यालय के खर्च के साथ छात्रावास के भवन निर्माण मे समाज के गणमान्य नागरिक मुक्तहस्त सहयोग कर रहे है तभी तो बिना किसी सरकारी सहायता के यह उपक्रम गत पन्द्रह वर्षों से चल रहा है और बढ़ता भी जा रहा है।

इस अवसर पर विशेष रूप से बहादुर सिंह राजपूत , देवेन्द्र सिसोदिया , श्रीकुमारन् नायर , देवेन्द्र भादव्या , आशीष दुबे , ओम नारवरिया , विनोद कौशल , गोपाल साहू , रतनलाल वर्मा , विजय भाभर , दीपक वर्मा , शरद तिवारी दीपक इंचुरकर, आनन्द कौशल साहिल यादव , नवीन पंवार, रंजीता भादव्या , भावना कौशल ,संगीता नरवरिया , रंजीता कौशल , अनिता वर्मा , ज्योति कौशल , मनोज पंवार , चन्द्र प्रकाश तिवारी , अजय रघुवंशी , दुर्गेश सोनी , विनोद ठाकुर मनोज इंचुरकर , सचिन मालीवाड़ , धर्मेंद्र कलमे , सुरेन्द्र बीवाल , श्याम आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ