ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल चन्द्रशेखर आजाद नगर प्राचार्य श्रीमती शिवानी गुप्ता का राज्य स्तर पर हुआ सम्मान, राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशनल बिल्डर अवार्ड 2024 से किया गया सम्मानित

 


यशवंत जैन, अलीराजपुर

गत दिवस इंदौर में आयोजित भव्य आयोजन में राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशनल बिल्डर अवार्ड 2024 से ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल चन्द्रशेखर आजाद नगर प्राचार्य श्रीमती शिवानी गुप्ता को सम्मानित किया गया। श्रीमती गुप्ता को यह अवार्ड जनजातीय बाहुल्य अलीराजपुर जिले में बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया। यह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह एसजीएसआईटीएस कॉलेज परिसर इंदौर के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर ने यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान समारोह में विशेष अतिथि इंदौर नगर निगम महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, खंडवा नगर निगम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, धार भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी, वरिष्ठ अधिवक्ता व समाज सेविका श्रीमती जूही भार्गव एवं विनय उजाला मीडिया ग्रुप के हेड डॉ. वीरेंद्र मिश्रा, श्रीमती सोभना मिश्रा ने श्रीमती गुप्ता को सम्मानित किया। श्रीमती गुप्ता का प्रदेश भर से प्राप्त प्रविष्टियों में से इस सम्मान हेतु चयन हुआ। श्रीमती गुप्ता को सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान पर श्रीमती गुप्ता को रेवती समाज उत्थान समिति, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल चन्द्रशेखर आजाद के प्रबंधन टीम, स्टाफ सदस्यों, इच्छा मित्रों, परिवारजन आदि ने बधाई शुभकामनाएं दी है।

टिप्पणियाँ