कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा. अभय अरविंद बेडेकर ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चीतल पंवार (44) निवासी असाड़पुरा आलीराजपुर को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है।
कलेक्टर ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवााई की गई है। पंवार पर अवैध रूप से शराब का संग्रहण कर परिवहन, विवाद व मारपीट के मामले दर्ज हैं।
आदेश के अनुसार राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा पांच (क), ( ख) के तहत छह माह की कालावधि में उक्त आरोपित जिला आलीराजपुर एवं इसकी राजस्व सीमा से लगे झाबुआ, धार व बड़वानी जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें