स्कूलों की लाखो रुपए बिजली बिल की बकाया राशि जमा नही होने पर विधुत कम्पनी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयगढ को थमाया पत्र

यशवंत जैन, अलीराजपुर

उदयगढ क्षैैत्र की 180 प्राथमिक/माध्यमिक शासकीय संंस्थाओ के बकाया लाखो रुपए बिजली बील राशि जमा नही करने पर विधुत कम्पनी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयगढ को पत्र जारी किया? जिस पर संबधित अधिकारी ने शाला प्रभारियो को तीन दिवस मे राशि जमा करने के निर्देश दिए? जिससे शाला प्रभारियो मे हडकंम! 

उदयगढ खण्ड शिक्षा कार्यालय के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्थमिक शालाए संचालित है। इन संस्था ओ मे अध्ययनरत बालक बालिकाओ की बैठक सुविधा के साथ साथ पानी पीने की भी प्रत्येक शाला पर तीन वर्ष पुर्व पी एच ई विभाग जोबट की देखरेख व संरक्षण मे जोबट के ठेकेदारो ने टेंडर के माध्यम से लाखो रुपए के प्लाऊ स्ट्रक्चर बनाये थे । जिसमे पानी की टंकी सहित शाला पर उपलब्ध हेन्डपंप मे एक फेस की विधुत मोटर कनेक्शन सहित शासन ने सुविधा शाला पर उपलब्ध कराई थी। ताकि स्कुली बच्चो को पानी उपलब्ध हो सके ?

    किन्तु शासन की यह सुविधा होने के बाद भी स्कुली बच्चो को शाला पर पीने का पानी उपलब्ध नही हो रहा है। क्युकि शाला पर सभी प्याऊ स्टेक्चर शो पीस बने है या टुटे फुटे स्थति मे बंद पडे है। स्कुली बालक बालिकाए अक्सर मध्यान्ह भोजन करने के बाद हेन्डपंप से ही काम चला रहे है बहुत सी ऐसी भी शाला देखी गई जिस पर स्कुली बच्चो को पानी पीने के लिए शिक्षक ने अपनी सुविधा से प्लास्टिक केन भरकर रखी दिखाई दी।

     जैसे उदयगढ से करीब आठ किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण फलिया ग्राम उती मे कक्षा 1/5तक के करीब 90 बच्चे। दर्ज होकर अध्ययनरत है। शाला पर ठेकेदार ने प्लाऊ स्ट्रक्चर जरूर बना रखा किन्तु बिना बिजली कनेक्शन के आज तक अनुपयोगी पडा हुआ है।शाला प्रभारी शिक्षक ठाकुरसिह देहदिया ने बच्चो को पानी पिलाने हेतु शाला के बाहर एक छोटी प्लास्टिक केन पानी भरकर पिने के लिए रखी है। जबकि शासन के लाखो रुपए की उपलब्ध सुविधा नगण्य पा ई गई? एव बिजली कनेक्शन आज तक जोडा नही गया और शिक्षक ने बताया की बिजली विभाग को बिजली बील राशि 19000 रुपए जमा करने के लिए निर्देश सबंधित बी ई ओ द्वारा दिए जा रहे है तो शिक्षक कहा और कैसे राशि जमा करेगा यह एक जाच का विषय है?

   इसी प्रकार ग्राम आम्बी सरपंच फलिए मे संचालित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा 1/5 मे 93बच्चे व कक्षा 6/8 मे 61 बच्चे दर्ज है । शाला प्रभारी शिक्षक नवलसिह चौहान ने बताया प्लाऊ स्ट्रक्चर अनुपयोगी है स्कुली बच्चे हेन्डपंप का ही पानी उपयोग कर रहे है ।उसके बाद भी बिजली बी ल आ गया और राशि भरने के निर्देश दिए जा रहे है।

 जबकि ग्राम धामंदा माध्यमिक विद्यालय एव ग्राम अरन्डी फलिए मे संचालित माध्यमिक विद्यालय मे भी प्लाऊ स्ट्रक्चर अनुपयोगी होकर बंद पडे है.। स्कुली बालक बालिकाए स्वंय हेन्डपंप हिलाकर पानी पिते नजर आई।  

  इस प्रकार उदयगढ विकास खण्ड क्षैत्र मे करीब करीब समस्त प्राथमिक विद्यालय/माध्यमिक विद्यालयो पर स्कुली बच्चो को पिने के पानी की सुविधा शासन के द्वारा लाखो करोडो रुपए व्यय कर पी एच ई विभाग के माध्यम से ठेकेदारो को टेंडर दिए जाकर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।किन्तु आज तक उक्त सुविधा से बालक बालिकाए वंचित है। यह एक गंभीर मामला होकर जाच का विषय है कि शासन की राशि व्यय होने के बाद इस योजना अभी तक शाला ओ पर क्रियान्वयन क्प्रायु नही हुई ? बडा सवाल यह है कि क्षैतत्र के अधिकारी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण भी समय समय पर शाला ओ का निरिक्षण करते आ रहे है और दुसरे ही दिन समाचार पत्रो व वाटशाप सोशल मिडिया पर यह खबर प्रमुखता से चलाई जाती है कि फला अधिकारी ने फला स्कुुल या संस्था का आकस्मिक निरक्षण किया और सबंधित को सुधार के निर्देश दिए गए तो क्या इन अधिकारीयो व कलेक्टर को यह करोडो रुपए कि शासन की योजना शाला ओ पर बंद पडी प्लाऊ स्ट्रक्चर आज तक नजर नही आ ऐ ? 

   जबकि उल्लेखनीय है कि आज वर्षो से बंद पडी प्लाऊ स्ट्रक्चर की सुविधा दि जाने के नाम बिजली विभाग ने खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयगढ को क्षैैत्र की करीब 180 प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालयो के नाम मय बिजली कनेक्शन के आधार पर 44लाख रुपए राशि के बील जमा करने का पत्र जारी किया है।


 जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयगढ ने जारी पत्र पर समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शाला प्रभारियो को तीन दिवस मे बील अनुसार राशि जमा कर कार्यालय उदयगढ को अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

 अब साल यह उठता है कि शाला ओ पर नही बिजली कनेक्शन है नही आज तक पानी स्कुली बच्चो को उपलब्ध हु आ । तो यह राशि का बील कैसे और शिक्षक बी ल की राशि भी कैसे अदा करेगा क्युकि उसके पास ऐसा कोई जरिया नही है। पुर्व मे शाला शिक्षा समिति खाते मे राशि जरुर उपलब्ध कराई जाती थी किन्तु उन खातो को भी वर्ष 2019-20 शुन्य कर दिए । इस प्रकार शाला प्रभारी शिक्षक काफी परेशान हो रहे है कि यह बिजली बील कहाॅ से भरे गे।

 भास्कर ने जब पी एच ई विभाग जोबट के एस डी ओ से चर्चा कर उदयगढ क्षैत्र मे प्लाऊ स्ट्रक्चर बनाने वाले टेंडर धारी ठेकेदार के नाम व शासन की व्यय की गई राशि की जानकारी चाही तो मै अभी अलिराजपुर बैठक मे हूॅ आधे धन्धे बाद फोन लगाता हूॅ पर आज तक राशि व्यय एव ठेकेदारो के नाम नही बताये ।

 क्या कलेक्टर इस बडे प्ला ऊ स्ट्रक्चर घोटाले की जाच कर पी एच ई विभाग व ठेकेदारो पर कार्य वाही कर स्कुली बच्चो शासन की सुविधा उपलब्ध करा पाऐगे या बच्चे पानी के लिए तरसते रहेगे?

फ़ोटो 001 माध्यमिक विद्यालय अरन्डी फलिए मे बिजली कनेक्शन के अभाव व हेन्डपंप मे फसी विधुत मोटर के चलते स्टेक्चर बंद पडा जिससे बालिकाए स्वंय हेन्डपंप हिलाकर पानी पिते हुए

फ़ोटो 002 प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण फलिया पर प्लास्टिक केन भरकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है

फ़ोटो 003 माध्यमिक विद्यालय अरन्डी फलिए मे बिजली कनेक्शन के अभाव व हेन्डपंप मे फसी विधुत मोटर के चलते स्टेक्चर बंद पडा जिससे बालिकाए स्वंय हेन्डपंप हिलाकर पानी पिते हुए

टिप्पणियाँ