गणपतिबप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से दी बप्पा मोरिया को बिदाई, आज़ाद नगर में रंगबिरंगी गुलाल की बौछारों से नगर की सड़कें श्रीगणेशजी का अभिवादन करते सरोबार

 

 


समारोह में 100 से अधिक झांकिया निकली नगर में प्रशासन ने विसर्जन को लेकर पोखर एवं बड़ी मूर्तियो के विसर्जन को लेकर क्रेन की व्यवस्था की

यशवंत जैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

दस दिवसीय गणेश आराधना के बाद मंगलवार को गणपति बप्पा को चंद्रशेखर आज़ाद नगर विकासखण्ड के सभी गांवों से 100 से अधिक झांकिया मंडी ग्राउंड से दोपहर 2 बजे से निकाली गई। सभी झांकिया धर्मजागरण मंच केे सहयोग से नगर में धूमधाम से हजारों ग्रामीणों व नगर के लोगो द्वारा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जय करो से गुलाल की बरसात करते हुए नाचते गाते बैंड बाजो, ढोल ,मॉडल, डी जे की धुन पर नगर गुंजायमान करते निकले ।सभी झांकिया नगर में तीन घण्टे तक चल समारोह में निकलती रही ।नगर में चल समारोह के दौरान प्रशासन अलर्ट रहा जगह जगह पर पुलिस तैनात होकर व्यवस्था में लगे रहे झांकियो का नगर में इस बार नगर के लोगो के साथ साम्प्रदायिक एकता की मिशाल बने मुस्लिम समाज ने आज़ाद कुटिया मार्ग पर झांकियो का स्वागत कर जल व्यवस्था भी भी नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा से जनता ने स्वागत किया। 

नगर भृमण के पश्चात ग्रामीण गांवो से आई झांकिया अपने अपने गांवो में विसर्जन के लिए ले गए । नगर की झांकिया सभी विसर्जन हेतु नगर के बड़े शंकर मंदिर तालाब पर लाई गई यहां सभी गणेश मंडलो के गणेश जी का विधि विधान से भक्तजनो ने महा आरती कर खुशी खुशी बप्पा मोरिया को अंतिम विदाई दी । 

गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गए पोखर में भक्तों ने विसर्जन नही करते नगर के बड़े शंकर मंदिर स्थित तालाब पर विसर्जन किया इसके लिए प्रशासन द्वारा बड़ी मूर्तियो के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था भी की गई । पुलिस एवं नगर परिषद के कर्मचारियों की चौकन्नी व्यवस्था की बीच बड़ी गणेश प्रतिमाओं का क्रेन से विसर्जन करवाया गया।

तालाब विसर्जन स्थल पर एस डी एम एस आर यादव, तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, एस डी ओ पी नीरज नामदेव सहित पुलिस विभाग के एस डी ओपी नीरज नामदेव एडिशनल एस पी एवं पुलिस स्टाफ की चौकन्नी व्यवस्थाओ के बीच सफल विसर्जन हुआ। 

टिप्पणियाँ