अवैध शराब बेचने वाले छह लोगों से 32 हजार की अवैध शराब बरामद

इंदौर। कलेक्टरआशीष सिंह के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर मनीष खरे के निर्देश में आबकारी विभाग इंदौर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है ।

 एडीईओ देवेश चतुवेर्दी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में रविवार को आब .उप .निरीक्षक आंतरिक क्षेत्र क्रमांक 2 प्रियंका शर्मा गौतम की टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध किए।

दो दर्ज प्रकरणों में 265 पाव मसाला देशी मदिरा , 33 बियर की बोतल विदेशी मदिरा शराब जप्त की गई । जप्त समस्त सामग्री की अनुमानित कीमत32450 है। कार्यवाही सिनंधोडा,नावदापंथ, गांधीनगर,बडा बांगड़दा,लिंबोदा गारी, पालाखेड़ी ,टीसीएस सुपर कॉरिडोर , हातोद, बड़ी कलमेर, अनुराग पिता आनंद तिवारी 15 बोतल बियर किंगफिशर ,नीरज पिता जगन्नाथ 18 बोतल बियर बोल्ट,दीपक पिता मनोहर 50 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला ,दीपक पिता परमानंद 100 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला ,नर्मदा पति विक्रम 60 पाव प्लेन एवं मसाला मदिरा ,गोविंद पिता हेमराज 55 पाव प्लेन एवं मसाला देशी मदिरा बरामद हुई। आबकारी इंदौर द्वारा इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी है।

टिप्पणियाँ