भोपाल। राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दुर्गा विसर्जन के दौरान डी.जे की धुन पर नाच रहा एक 13 वर्षीय बालक अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना 14 अक्टूबर, सोमवार शाम की बताई जा रही है। बालक की पहचान समर बिल्लौरे के रूप में हुई है। वह सेंट जोसफ स्कूल में पांचवीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि समर डी.जे पर बज रहे गाने की धुन पर नाच रहा था। डी.जे के तीव्र साउंड में डांस करते-करते अचानक वह बेसुध होकर गिर पड़ा। स्वजन तुरंत उसे नर्मदा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के स्वजन ने आरोप लगाया है कि डी.जे की आवाज पहले कम थी। जैसे ही साउंड तेज हुआ, बालक (समर बिल्लौरे) उम्र 13.वर्ष बेसुध होकर गिर पड़ा। यह देख मां मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन डी.जे वाले ने साउंड कम नहीं किया। कक्षा पांचवीं का छात्र था बालक। स्वजन ने पुलिस में नहीं की शिकायत।
ये सोचने वाली बात है कि किसी भी कार्यक्रम में, क्या वाकई में साउंड की तीव्र आवाज की इतनी आवश्यकता है, अगर इतना ही तीव्र आवाज में साउंड बजते रहेंगे, तो क्या प्रशाशन भविष्य में कोई सख्त निर्णय नहीं लेगा।
गौरतलब है कि पहले भी प्रशासन साउंड वालो को चेतावनी दे चुका है, अगर इसी तरह गैर अवयस्क साउंड हम बजाते रहेंगे तो शासन आगे कोई ठोस कदम नहीं उठाएगा,..
addComments
एक टिप्पणी भेजें