शासकीय महाविद्यालय पीथमपुर जिला धार में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनोद खत्री के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में दिनांक 21 अक्टूबर व 22 अक्टूबर को दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद खत्री द्वारा एवं कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद खत्री द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि युवा उत्सव का आयोजन करने का मकसद, युवाओं को भारत की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना होता है युवाओं में साहस, सहयोग, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता उत्पन्न करना है। दो दिवसीय युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता एकल गायन प्रतियोगिता एकल नृत्य समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने हर्षो उल्लास के साथ अपनी सहभागिता दी और निम्न स्थान प्राप्त किया।
प्रो. विद्या रोमड़े युवा उत्सव प्रभारी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम निकिता चौधरी बीए.प्रथम वर्ष द्वितीय रानी मंडलोई बीए.प्रथम वर्ष तृतीय सेजल रैकवार बीए.तृतीय वर्ष पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मोनिका लौवंशी बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सविता जसवाल बीए. प्रथम वर्ष तृतीय कीर्ति प्रजापति बीए प्रथम वर्ष वाद विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम विवेक सूर्यवंशी बीकॉम द्वितीय वर्ष द्वितीय पूजा गोरी बीए.तृतीय वर्ष विपक्ष में प्रथम अंकेश नायक बीए. तृतीय वर्ष द्वितीय निकिता चौधरी बीए. प्रथम वर्ष एकल गायन में प्रथम मोनिका लौवशी बीए प्रथम वर्ष द्वितीय चंद्रमुखी बेल बीए द्वितीय वर्ष तृतीय विवेक सूर्यवंशी बीकॉम द्वितीय वर्ष एकल नृत्य में प्रथम मोनिका लौवंशी बीए प्रथम वर्ष द्वितीय चंद्रमुखी बेल एवं अजय मकवाना बीए द्वितीय वर्ष तृतीय नेहा रघुवंशी बीए प्रथम वर्ष समूह नृत्य प्रतियोगिता में कीर्ति ग्रुप संजय निकिता चौधरी मोनिका लोबांसी रोशनी प्रजापति निकिता डावर द्वितीय मोनिका लौवंशी एवं निकिता चौधरी बीए प्रथम वर्ष तृतीय नेहा चौधरी एवं निकिता चौधरी बीए प्रथम वर्ष ने स्थान प्राप्त किया चयनित विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा निर्णायक की भूमिका डॉ संजय प्रसाद डॉ.संघमित्रा अवसरे प्रो. अरविंद सकवार ने निभाई कार्यक्रम का संचालन प्रो. विद्या रोमड़े युवा उत्सव प्रभारी व आभार डॉ.रितु जॉर्ज ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ डॉ. जितेंद्र पांडे हिमांशु राठौर लोकेश चौहान महेंद्र पांडे व कल्याण वसुनिया उपस्थित रहे महाविद्यालय के विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें