महू। दिनांक 26 नवंबर को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में संविधान निर्माण की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में संविधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा में प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर कक्षा आठवीं ब की छात्रा निवेदिता सेन गुप्ता ने भारतीय संविधान के निर्माण की प्रक्रिया और विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा अदिश्री पिल्लई कक्षा आठवीं ब ने मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से समझाया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सपन कुमार वैश्य ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संविधान की शपथ दिलाई , तत्पश्चात सामाजिक विज्ञान शिक्षिका श्रीमती वैजयंती पतरस के नेतृत्व में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने मौलिक अधिकारों के विषय पर शानदार नाटिका प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार सुकरिया ने स्काउट गाइड एवं युवा टूरिज्म क्लब के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित संविधान रैली का हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया तथा विद्यार्थियों को संविधान का महत्व और उसकी रक्षा करने का प्रण दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक (भूगोल) एवं स्काउट गाइड प्रभारी श्री सुभाष पंचोनिया द्वारा किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें