इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी जी के पर्यावरण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत सोमवार को पत्रकार लोकेंद्रसिंह थनवार सिंह ने अपने पिता श्री कैलाश सिंह जी की जयंती के अवसर पर अपने निवास स्थान रतलाम कोठी में अपनी मां कलावती देवी के साथ विभिन्न प्रजाति के 21 पौधे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। रोपे गए पौधों में नीम ,जामुन, रातरानी ,कटहल, गुलमोहर, बरगद आदी हैं। पौधे नगर निगम के श्री मधुसूदन तिवारी ने उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर पत्रकार धर्मेंद्र शुक्ला ,राजेंद्र सिंह ,अशोक शर्मा,कमलेश श्रीवास्तव , डॉ सचिन शिंदे,मनीष तिवारी, भूपेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, हिमांशु सोनी और ऋतिक गुप्ता उपस्थित थे । सभी साथियों ने कहा कि पिताजी के जन्मदिन पर पौधे रोपना और उनकी हमेशा देखभाल करना इससे अच्छा और कोई काम नहीं हो सकता।
addComments
एक टिप्पणी भेजें