31 दिसम्बर तक सुनाएंगे भागवत कथा, अलिराजपुर दाहोद मार्ग के नजदीक होने से आवागमन की दृष्टि से भी सुविधा रहेगी
यशवंत जैन, अलीराजपुर
अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में प्रख्यात कथावाचक कमलकिशोर नागर के पुत्र प्रभु नागर की भागवत कथा 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है। पंडित नागर की कथा चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में दाहोद रोड बेरियर के पास होगी। रविवार को कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, पूर्व विधायक माधवसिंह डावर, भाजपा के जिला अध्यक्ष मकु परवाल, सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता कथा स्थल पर पहुचे । कथा स्थल पर समिति के पंडित हरीश त्रिवेदी एव समिति के सदस्यों से रूबरू होकर मंत्री चौहान ने तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल व अन्य व्यवस्थाओं से सम्बंधित निर्देश समिति को दिए।
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में दाहोद रोड बेरियर के पास बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां 25 दिसम्बर से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन प्रारंभ होगा। इसके अंतर्गत मालवा माटी के प्रमुख संत पंडित कमल किशोर नागर के पुत्र पंडित प्रभु नागर की भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्रीमदभागवत कथा का यह कार्यक्रम 31 दिसम्बर तक चलेगा।
पंडित प्रभु नागर की इस भागवत कथा के मुख्य यजमान त्रिवेदी परिवार एवं श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा समिति चन्द्रशेखर आज़ाद नगर है। पंडित प्रभु नागर और उनके पिता पंडित कमलकिशोर नागर इलाके के बहुत लोकप्रिय कथावाचक हैं। ऐसे में उनकी कथा में हजारो लोगों के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आयोजक भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए तैयारियां कर रहे हैं।
भागवत कथा के लिए आयोजकों के द्वारा कथा स्थल पर सारी व्यवस्थाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। कथा स्थल पर श्रोताओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। दाहोद अलिराजपुर मार्ग के नजदीक होने से आवागमन की दृष्टि से भी यहां सुविधा रहेगी। खास बात यह है कि कथा स्थल पर वाटर प्रूफ पंडाल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पेयजल एवं पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें