अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड में छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साइकिलों वितरण


यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के शासकीय माडल स्कूल सहित विकासखंड के ग्राम बरझर में स्कूली छात्र-छात्राओं को मौके पर 400 से अधिक नि:शुल्क साईकिलों का वितरण मध्यप्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक माधवसिंह डावर द्वारा किया गया।

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि शासन की नि:शुल्क साइकिल योजना के साथ अनेक योजनाएं आप लोगों के लिए संचालित हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें मप्र सरकार आपके साथ खड़ी हैं वह छात्र-छात्राओं के लिए भोजन से लेकर कपड़े तक,छात्रावास से लेकर किराये का मकान तक आप लोगों को दे रही हैं। परीक्षा को बस दो‌ माह बाकी हैं आप संकल्प लेकर पढ़ाई करें ईश्वर आपकी उम्मीद पूरी करेगा आपमें सफल होने का जुनून होना चाहिए। आपके लिए आपके माता पिता पढ़ाई करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं ऐसे में आप बड़े अधिकारी बन जाओगे तो आपके माता पिता ख़ुश होंगे साथ ही गांव व जिले का नाम भी रोशन होगा। नागरसिंह चौहान ने कहा कि पूरे जिले में 8 हजार साइकिल वितरण का काम किया जा हैं ,हमारी सरकार ने यहां नहीं विदेश मे भी हमारे आदिवासी वर्ग के 160 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए भेजा हैं । 

भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल ने कहा कि अभी मध्यप्रदेश शासन का मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व का आयोजन चल‌ रहा हैं। मैं चाहता हूं कि चंद्रशेखर आजाद नगर के बेटे बेटियों जिले में प्रथम स्थान पर आये आपके माता पिता ने जिस उद्देश्य के साथ आपको भेजा हैं आप अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करेंगे मुझे ऐसा विश्वास हैं। 

नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने कहा कि आज हमारी छात्राएं खुश हैं क्योंकि आज उन्हें साइकिल वितरण होना हैं। अब परीक्षा नजदीक मन‌ लगाकर पढ़ाई करें।पूर्व विधायक माधवसिंह डावर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आलीराजपुर जिला बहुत पिछड़ा हुआ था आज माडल स्कूल, एकलव्य विद्यालय,चंद्रशेखर आजाद नगर में कालेज यह सब भाजपा सरकार की देन हैं। हर तरह से शिक्षा को सरकार ने गम्भीरता से लिया। डावर ने कहा की मैं और नागरसिंह चौहान हम दोनों एक साथ विधायक बने ओर आज 21 साल में आपको विकास दिख रहा है।आज हम देख रहे हैं स्कूल की छुट्टी होती हैं तो छात्र-छात्राओं की कतार दिखाई देती हैं इतने सारे बच्चे आज स्कूल पहुंच रहे हैं । हमारा भविष्य उज्ज्वल हमारे परीवार का भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा ऐसी आशा जगी हैं यह सब हो पाया हैं भाजपा की जागरूक सरकार के कारण। आज चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा का स्कूल स्टाफ बहुत ही अच्छा हैं जिसके चलते हर वर्ष जिले व प्रदेश में मेरिट में छात्र-छात्राएं आते हैं । युवा नेता विशाल रावत ने कहा कि एक गरीब वर्ग का बच्चा छात्रवास में रहता हैं छात्रवृत्ति उसे मिलती हैं स्कूल की ड्रेस उसको मिलती हैं उसके साथ में अच्छी पढ़ाई करते हैं तो उसे लेपटोप से लेकर उसे स्कूटी तक मिलने का प्रावधान ये सब भाजपा की देन हैं। रावत ने कहा की आज कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, डाक्टर, इंजीनियर जैसे पदों पर बेठे हैं वह सरकार की योजनाओं के साथ आप लोगों की मेहनत हैं । 

इन्दरसिंह डावर ने कहा कि दूर दराज से पढ़ने के लिए आते हैं उन छात्रों को साइकिल वितरण कर रहे हैं । आप लोग पढ़ाई करें ओर आगे बढ़े माता पिता का नाम रोशन करें । 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मकू परवाल, विशाल रावत,मण्डल अध्यक्ष नारायणलाल अरोड़ा, उदयगढ़ से गुजराती,जनपद अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर,नपा अध्यक्ष निर्मला डावर, बरझर मण्डल अध्यक्ष लालसिंह चौहान, अभिजित (मोंटी )डावर,भुपेंद्र डावर ,नरेंद्र परमार, हुजेफा असद,जिला पंचायत सदस्य बाबू सिंघाड़ सदस्य,कबू नरसिंह भूरिया, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर, बीईओ विनोद कुमार कोरी , बीआरसी राजेन्द्र बैरागी, थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया, प्राचार्य केशव सिंह सोलंकी, प्राचार्य निलेश शाह , हेमेन्द्र गुप्ता, सैय्यद अनवर अली,घनश्याम बैरागी , शंकर सिंह परमार, सलीम खान , रामसिंह राठौर आदि विशेष रूप से मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह एवं शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार बीआरसी राजेंद्र बैरागी द्वारा किया गया। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र
25 दिसम्बर से शुरु होगी पंडित नागर की कथा, बन रहा विशाल वाटर प्रूफ पंडाल कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तैयारियों को लेकर समिति को दिए आवश्यक निर्देश
चित्र
आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाना होगा आवश्यक
चित्र
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय विद्यालय में वितरित की साइकिलें
चित्र