चोरो ने बनाया करेटी रोड पर मकान को निशाना दिन दहाड़े तोड़े ताले

 


पूजा की चांदी का भूरिया पलँग पेटी का ताला तोड़ ले उड़े

यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

अलिराजपुर जिले के चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के ग्राम काल्याबाव में करेटी रोड पर शुक्रवार को दोपहर 1.30बजे काल्याबाव निवासी भीमा भगत के करेटी रोड पर बने मकान में अज्ञात चोरों में दिन दहाड़े ताला तोड़ कर मकान में सामान अस्त व्यस्त कर पलँग पेटी में रखे चांदी के 250 ग्राम वजनी चांदी का भूरिया ले गए । मोके पर मकान मालिक भीमा भगत ने प्रतिनिधि को चोरी की घटना व चोरी गए सामान की जानकारी दी ।समाचार लिखे जाने तक पोलिस को जानकारी नही होने से मोके पर पोलिस नही पहुची।



टिप्पणियाँ