चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण

यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर 

चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली (भाबरा) चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में दाहोद रोड बेरियर के पास पंडित कमल किशोर जी नागर के पुत्र श्री प्रभु जी नागर की कथा का आयोजन 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होना है। इस अवसर पर कथा शुभारंभ से पहले  बुधवार को श्रीराम मंदिर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया । 


श्रीराम जी मंदिर के पुजारी अमित शास्त्री द्वारा कलशों का पूजन कर किया।कलश यात्रा श्रीराम मंदिर से बेंड बाजो एवं ढोल मांडल की धुन में  कलश यात्रा में सेकड़ो महिलाएं चुंदड़ी साड़ी पहने सिर पर कलश धारण किये  आगे आगे चल रही थी वही हजारो भक्तगण के साथ क्षेत्रीय सांसद श्रीमती अनिता चौहान, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर ,पूर्व विधायक माधोसिंह डावर शामिल हुए। आगे आगे ग्रामीण क्षेत्र की नर्तक दल की युवतियां नाचते गाते  कलश यात्रा में  शामिल हुए कथा के मुख्य यजमान त्रिवेदी परिवार कलश यात्रा में श्रीमद भागवत गीता जी को सिर पर धारण कर  एवं श्रीमदभागवत ज्ञान गंगा यज्ञ समिति के सदस्य कलश यात्रा में चल रहे थे । 

कलश यात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारम्भ होकर मेन रोड, आज़ाद गेट,होते हुए दाहोद रोड से निकली भक्तगणों द्वारा कलश यात्रा का एवं श्रीमद भागवत जी का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया दोपहर 1.30 बजे कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुची ।यहां पर व्यास पीठ पर मुख्य यजमान के द्वारा श्रीमदभागवत जी का पूजन कर स्थापना की गई। पश्चात कथा वाचक श्रीप्रभुजी नागर द्वारा व्यास पीठ पर पहुच कर सबसे पहले कथा स्थल पर उपस्तिथ भक्तगणों को नमन किया साथ ही व्यास पीठ पर पूजन अर्चना कर  व्यासपीठ पर विराजमान हुए। इसके बाद मुख्य यजमान त्रिवेदी परिवार द्वारा श्रीप्रभुजी नागर का स्वागत किया व आशीर्वाद प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Health Check-Up Camp by Knee Xpert: A Step Toward Employee Wellness
चित्र
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र
नी एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर: कर्मचारियों के कल्याण की ओर एक कदम
चित्र