श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति



यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक नारी शक्ति प्रशासन के आगे अड़ी रही

कलेक्टर एस पी ने आते ही भीड़ को लताड़ा चक्काजाम कर रही नारी शक्ति को समझाइश व सांत्वना पर चक्काजाम खत्म किया

 विगत दिनों चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती बतूल पिता अब्बासी असद के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था विरोध स्वरूप अगले दिन सम्पूर्ण चन्द्रशेखर आज़ाद नगर सभी समाजनो ने स्वेच्छा से बंद कर उक्त घटना का विरोध दर्ज करवाया था।


 मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार करने के लिए एक दल गठित कर दिल्ली भेजा था किंतु प्रकरण दर्ज होने के बाद आज तक युवती को पुलिस नही पकड़ पाई ना ही युवती की गिरफ्तारी हो पाई ।उक्त मामले में मंगलवार को सुबह 9 बजे से आज़ाद गेट अलिराजपुर दाहोद एनएच 56 मार्ग पर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर की नारी शक्ति ओर युवकों ने आरोपी युवती की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन किया। 



नारी शक्ति ने कहा जो राम का नही वो किसी काम का नही कह कर सड़क पर विरोध दर्ज किया। मामले की जानकारी मिलते ही मोके पर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर एसडीएम सखाराम यादव , जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया पुलिस बल के साथ चक्काजाम स्थल पर पहुचे मोके पर नारी शक्ति सड़क पर बैठी धरना देते देख सभी को समझाइश दी गई मगर नारी शक्ति धरना स्थल पर युवती की गिरफ्तारी को लेकर अटल रही । 



पुलिस ने मौके पर प्रकरण में मुख्य फरियादी भूपेंद्र सिंह डावर को भी युवती की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन देने पर चक्काजाम स्थल पर धरना दे रही नारी शक्ति को धरना समाप्त करने के लिए निवेदन किया मगर नारी शक्ति ने किसी की नही सुनी वे युवती की गिरफ्तारी को लेकर अड़ी रही मामला बढ़ता देख मोके पर एडिशनल एसपी भी पहुचे उन्होंने भी समझाइस दी मगर मोके पर भीड़ बढ़ती गई । मामले को बढ़ता देख मोके पर जिले के कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , एस पी राजेश व्यास ताबड़तोड़ चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पहुचे ओर तत्काल चक्काजाम कर रहे युवकों को मौके से भगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रही नारी शक्ति के पास पहुचे ओर विगत दिवस हुए मामले में दर्ज हुए प्रकरण में युवती की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सभी नारी शक्ति को आश्वस्त किया मगर फिर भी नारी शक्ति ने प्रशासन को प्रकरण दर्ज होने से आज तक युवती की गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल किए इस पर कलेक्टर ,एस पी ने मौके पर कहा कि युवती वे युवती की जमानत का पूर्ण विरोध करेंगे और उसकी गिरफ्तारी भी करेंगे। इस आश्वास के बाद आखिर नारी शक्ति ने कलेक्टर ओर एस पी से बात कर कहा कि गिरफ्तारी के साथ युवती से श्रीराम मंदिर पर माफी भी मंगवाई जाए । इसके बाद कलेक्टर ओर एस पी ने सभी नारी शक्ति को अपने अपने घर जाने का कहा। दोपहर 2 बजे बाद एनएच 56 मार्ग पूरी तरह खोल दिया गया। चक्काजाम ओर धरने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई बड़ी घटना नही घटी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
शांति के साथ सभी समाज जनों ने संपूर्ण नगर बंद किया, नगर में बंद नही करे की सूचना के बाद नगर बन्द का समाचार सुन प्रशासन की निगाहें रही चौकन्नी
चित्र
भारतीय कूटनीति Diplomacy की बहुत बड़ी जीत हुई है। निखिल गुप्ता?
चित्र
*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट
चित्र