*67 वी राष्ट्रीय नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2024*, वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब महू के तीन खिलाडी भारतीय राइफल शूटिंग टीम इंडिया के ट्रायल के लिए सिलेक्ट

भोपाल मे दिनांक 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित हुई जिसमे महू वारियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब के तीन कम उम्र के खिलाडी जिन्होंने कोच अनंत सर द्वारा प्राप्त ट्रेनिंग से भारतीय शूटिंग टीम ग्रूप बी ट्रायल के लिए कॉलीफाय किया, जिसमे साहिल कुमार उम्र 16 वर्ष 616.6,सौम्या यादव उम्र 12 वर्ष 610.7 व प्रियंका शेखावत उम्र 13 वर्ष 605.5 अंको के साथ भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल देंगे, कोच द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हुई अकादमी मे 30 से ज्यादा बच्चे है जिन्हे वारियर कोच, टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमे वर्ष 2024 नेशनल प्रतियोगिता मे 8 खिलाड़ियों ने नेशनल कॉलीफाय किया साथ ही राज्य स्तरीय पर कई सारे पदक भी हासिल किये,आपको बता दे हर बार ओलिंपिक मे शूटिंग मे सबसे ज्यादा मेडल आते है,महू से भी कई खिलाडी आने वाले समय मे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पदक जीतेंगे, जिसकी तयारी खिलाड़ियों की फिजिकल, योगा, राइफल पिस्टल ट्रेनिंग काफ़ी जोर शोर से चल रही है, व सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन व महू शहर का नाम गोरामवित्त करने पर डायरेक्ट सर रोहित चौरसिया, कोच अनंत चौरसिया, दद्दू मोमोस से सुभाष चौरसिया जी, पूर्व पॉर्षद राजेश बंटी खंडेलवाल जी, पत्रकार संघ से विजय खंडेलवाल जी, मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि महेश यादव जी अकादमी टीम मेंबर द्वारा शुभकामनायें दी.

टिप्पणियाँ
Popular posts
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
शांति के साथ सभी समाज जनों ने संपूर्ण नगर बंद किया, नगर में बंद नही करे की सूचना के बाद नगर बन्द का समाचार सुन प्रशासन की निगाहें रही चौकन्नी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई प्रभुजी नागर की कथा, कलश यात्रा में क्षेत्रीय सांसद, नगर परिषद अध्यक्षा, पूर्व विधायक सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए भक्तगण
चित्र