वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी

यशवंत जैन, अलिराजपुर

प्राकृतिक व कृत्रिम संसाधनों का सीमित उपयोग ही भावी पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे सकता हैं| रेंजर बघेल

भावी पीढ़ी के लिये यदि प्राकृतिक व कृत्रिम संसाधनों को बचाए रखना हैं तो वर्तमान पीढ़ी को उन संसाधनों को सीमित मात्रा में उपयोग की आदत डालना होगी| साथ ही ऐसे संसाधनों का बनाएं रखने के लिए रिसाईकल व रिचार्ज जैसी वस्तु के उपयोग को बढ़ावा देना होगा| पानी को बचाना हैं तो बारिश का पानी हो या घर का पानी उसे संरक्षित करना सीखे | वन्य जीव,पशु-पक्षियों को बचाना हैं तो उनके लिए उनके अनुकूल जंगल को बचाना व बढा़ना होगा|बिजली को बचाना हैं तो उसके दुरूपयोग को रोकना होगा|प्रकृति को बचाना हैं तो प्लास्टिक व डीजल ,पेट्रोल के उपयोग को सीमित करना होगा| यह बात वन विभाग के द्वारा आलीराजपूर जिले के मिनी कश्मीर कठ्ठीवाडा़ के सघन वन क्षेत्र में वन विभाग की ओर से चाटलिया पानी में आयोजित अनुभूति कैंप में उत्कृष्ट व मॉडल विद्यालय के छात्र-छात्राओं से रेंजर अमनसिंह बघेल ने कही|

वन विभाग के अनुभूति कैंप के तहत कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाड़ा एवं हाईस्कूल ध्याना कट्ठीवाड़ा के करीब 252 बालिका एवं 80 बालको को रेंजर अमनसिंह बघेल के नेतृत्व में कठ्ठीवाड़ा क्षेत्र के सघन वन का भ्रमण किया |जहां पर वन विभाग की ओर से रेंजर अमनसिंह बघेल व अनुभूति प्रेरक डिप्टी रेंजर नेमालाल कौशल ने बताया कि इस वन क्षेत्र में कौन-कौन से पेड़ बहुतायत मात्रा में पाए जाते हैं तथा औषधि रूप में इनके क्या उपयोग हैं| वन क्षेत्र में पाए जाने वाले वन्यजीवों के पदचिन्हों व मल को दिखाकर वन क्षेत्र में तेंदुए की पुष्टि की|हर वर्ष की तरह। इस बार भी अलग अलग-अलग स्कूलों के छात्र छात्राओं को जंगल का भ्रमण करवा कर जानकारी दी जा रही है जिससे छात्र छात्राए जंगल में होने वाले फायदे व अन्य जानकारी से लाभान्वित होकर समझ सके । अमरसिंह बघेल ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई की अपने अपने जन्मदिन पर वक्षारोपण कर हर साल आंगन या खेत पर फलदार पौधा लगाने का संकल्प दिलाया । जिससे हम लोगों को आक्सीजन मिल सके । अनूभूति में बाघ के आयोजन कार्यक्रम में आजाद नगर भाबरा वन क्षेत्र, कदवाल वन क्षेत्र व कट्ठीवाड़ा वन क्षेत्र में अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भ्रमण के दौरान वन सम्बंधित परीक्षा का आयोजन भी करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान व तित्रीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी छात्र छात्राओं को हेड बेग दिए गए।

इस अवसर पर कट्ठीवाडा की एस डी ओ मनीषा पोरवाल, डिप्टी रेंजर नेमा लाल कौशल , मगनसिंह कनेश ,अमर सिंह अवासिया , पागू सिंह मोहनिया , गजेनसिह बारिया , कालू सिंह डोडियार , दिपक भंवर , मांगीलाल भूरिया , दिपक जमरा , राजू अवासिया व स्कूली शिक्षक - शिक्षिकाए विशेष रूप से भ्रमण में मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र