ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप जॉकी भटिंडा पंजाब में आयोजित की गई इसमें 72 किलो वजन में महू की मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने कई नामी महिला पहलवानों को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
क्षेत्र विधायक श्री उषा ठाकुर जी गुरु श्री विश्वामित्र अवार्ड शिवराम जी पहलवान जी उस्ताद श्री बलवंत सोनकर पहलवान जी, माखनलाल सोनकर पहलवान कृपाशंकर पहलवान, राकेश पटेल जी, ऋषि कुमार सोनकर पहलवान जी, रोहित पटेल पहलवान, टाटा पहलवान, भंडारी पहलवान, किशोरी पहलवान, सतीश पहलवान, आनंद गोवलिया, मन्नू पहलवान गुलाब राजोरा कमल पहलवान अमर सिंह पहलवान सोनू यादव पहलवान गजानन पहलवान जितेंद्र कौशल कोमल कौशल आकाश पाल पहलवान विकास पाल पहलवान विकास मॉयल पहलवान अश्विनी सोनकर संदीप सोनकर आदि ने इन्होंने बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें