यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
विगत दिवस बोहरा समुदाय की युवती के द्वारा श्री राम मंदिर की गई निंदनीय आचरण को लेकर विरोध स्वरूप हिंदू संगठन के द्वारा युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। एफआईआर के बाद हिंदू संगठनों के द्वारा युवती की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन से मांग को लेकर नगर बन्द का आह्वान किया था नगर बन्द का आह्वान की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तत्काल जागा बीती रात्रि को 11 बजे जिले के कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एस पी राजेश व्यास एसडीओपी नीरज नामदेव चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पहुँचे यहाँ तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर थाना प्रभारी सन्तोष सिसोदिया ने बीती देर रात्रि को फरियादी एवं हिंदू समाज के युवकों को बुलाकर चर्चा कर बताया कि प्रशासन द्वारा युवती की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई है और वह टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है युवती की गिरफ्तार शीघ्र ही हो जाएगी यह आश्वासन कलेक्टर और एस पी के द्वारा हिंदू समाज जनों को दिया गया। साथ ही समाजनो को चंद्रशेखर आजाद नगर बन्द का आह्वान समाप्त करने के लिए कहा गया उक्त बात को समाज जनों द्वारा सहमति देते हुए बैंड का आह्वान समाप्त करने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से देर रात्रि को दे दी थी। किंतु बन्द के आह्वान का समाचार पूरे नगर में आग की तरह फैलने से नगर के सभी वर्गों विशेष द्वारा नगर बन्द स्वेच्छा से किया गया।
शनिवार को अलसुबह से ही लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें और सूचना के बाद यह निश्चय किया कि आज का दिन बंद ही रखा जाएगा। सूचना के बाद भी चन्द्रशेखर आज़ाद नगर पूरी तरह बंद को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद नगर में जगह-जगह पर पुलिस की सख्ती और निगरानी में बंद को सफल देखा गया नगर में किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं देखी गई प्रशासन की ओर से चंद्रशेखर आजाद नगर एसडीम सखाराम यादव तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर एसडीओपी नीरज नामदेव थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया पुलिस बल के साथ नगर में लगातार मॉनिटरिंग करते देखे गए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें