यशवंत जैन, अलीराजपुर
मालवांचल विश्वविधालय, इंदौर ने श्रीमती चंदना वसुनिया को मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग में पीएचडी की उपाधि प्रदान की हैं! डाँ. चंदना ने अपने शोध कार्य में बाल दुव्र्यवहार के प्रति माताओं में जागरूकता एंव ज्ञान के स्तर का अध्ययन कर अपने शोध को डाॅ. जिनु के. राजन एंव डाॅ. एम. ई.पाटलिया के निर्देशन में पूरा किया ! उन्होंनें अपनी शोध में चयनित 100 माताओं (50- शहरी एंव 50- ग्रामीण) में बाल दुव्र्यवहार के ज्ञान के स्तर का आकलन कर उन्हें योजनाबद्ध शिक्षण प्रदान किया ! डाॅ. चन्दना जिले की पहली महिला है, जिन्होनें नसिॅॅग के श्रैत्र में मानसिक स्वास्थ्य संकाय में अपनी पीएचडी को पूरा किया ! उनकी इस सफलता पर परिवारजनों ने बधाई और शुभकामनाऍ दी! डाॅ. चन्दना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री राजेश मन्डलोई एंव अपने पति श्री अविनाश वसुनिया को दिया!
addComments
एक टिप्पणी भेजें