R&AW एजेंट निखिल गुप्ता जिन्हे अमेरिका ने भारत की मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की झूठे मर्डर केस में फंसाकर चेक रिपब्लिक से प्रत्यर्पण करके अपने देश लाया था और इसके एवज़ में वह भारत को ब्लैकमेल कर रहा था।
अचानक कुछ हुआ और....
उसको अमेरिका ने सभी आरोपों से बरी करके भारत भेज दिया है।
इस काम को अंजाम तक पहुंचने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक भारत के चाणक्य विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी को ज़िम्मा सौंपा था।
कुछ ही दिनों पहले एस.जयशंकर चुपचाप अनाधिकारिक दौरे पर अमेरिका जाते हैं, फिर वहां के विदेश मंत्री एंटनी व्लिंकन के साथ बंद दरवाजे में बातचीत होती है, और फिर उस बैठक को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन को बुलाया जाता है। तकरीबन 2 घंटों तक चले इस बातचीत के बाद, एस.जयशंकर जी अपने होटल चले गए।
अगले दिन एस. जयशंकर जी भारत के लिए फ्लाइट पकड़ते हैं और दुसरी फ्लाइट में निखिल गुप्ता भारत के लिए उड़ान भरते है।
इसके साथ ही,
अमेरिका मुंबई में 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को, भारत को प्रत्यर्पण करने के लिए भी राजी हो गया है।
कुछ काम गुप्त तरीके से होता है, और वह काम जब अंजाम तक पहुंच जाता है तो, तब दुनिया जानती है कि वर्तमान वैश्विक भु-राजनीति में भारतीय कूटनीति का कोई तोड़ नहीं है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें