स्वीटी टुटेजा के काव्य संग्रह का विमोचन

इंदौर। मशवरा का वार्षिक आयोजन दीवाज ऑफ इंदौर निर्मला पाठक अवार्ड 9 मार्च को आयोजित किया गया. इस वर्ष अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 महिलाओं का सम्मान किया गया । अतिथि सत्कार के बाद फैशन शो के विनर को क्राउन एक्स मिसेज़ नज़ाकत स्वीटी टुटेजा ने पहनाया साथ ही पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर कवियत्री और समाजसेवी स्वीटी टुटेजा के काव्य संग्रह का विमोचन किया गया । स्वीटी टुटेजा की यह दूसरी काव्य रचना है। पुस्तक की प्रस्तावना कला जोशी जी ने और प्रोफेसर मनोज कुमार जी ने लिखी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण खारीवाल, परविंदर भाटिया, विवेक गौर, घनश्याम सिंह , श्रीमती वर्षा मिश्रा, रेखा पंडित सुरिंदर टुटेजा, उन्नति सिंह, शीतल बडोले और सारिका दीक्षित थे। कार्यक्रम का संचालन श्यामली नीमा ने किया. मीता श्रोत्रिय रवि गुप्ता कॉर्डिनेटर रहे. असिता शर्मा ने आभार माना।

टिप्पणियाँ