इंदौर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एसजीएसआईटीएस कालेज में लक्ष्यराज किचन से प्रीति चौहान और एस पी सोशल ग्रुप से सुनीता दीदी ने महिला उद्यमियों के लिए लघु औद्योगिक प्रदर्शनी, सेमिनार तथा सम्मान समारोह आयोजित किया। महिला उद्यमी के लिए एमएसएमई विकास और सुविधा कार्यालय इंदौर सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्रालय के निलेश त्रिवेदी सहायक निदेशक द्वारा महिला उद्यमी को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी जैसे मुद्रा योजना, स्टैंड अप योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना , सीजीटीएमएसई कार्यालय विकास आयुक्त नई दिल्ली की योजनाओं की जानकारी भी दी।श्री त्रिवेदी ने बताया की अब किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही सूक्ष्म लघु उद्योग के लिए भी माइक्रो एंटरप्राइज क्रेडिट कार्ड 5 लाख रुपए की लिमिट की सुविधा रहेगी ,जिससे छोटे उद्यमियों को वित्त की कमी से अपना कार्य बंद करने की नौबत न आये। कार्यशाला में विशेषकर महिला उद्यमिओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही महिलाओ के लिए लघु औद्योगिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया ।साथ ही जो महिलाएं समाज की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है उन्हे सम्मानित भी किया । मोटिवेशनल स्पीकर शिल्पी मिश्रा, नगर महामंत्री सविता अखंड,समाजसेवी वंदना सिंह, श्वेता बजाज और माला सिंह ठाकुर सहित की कई बहनें सम्मनित हुई । लगभग 50 महिला उद्यमी उपस्थित रही।
addComments
एक टिप्पणी भेजें