"घुटनों का दर्द अब मजबूरी नहीं – सहज हॉस्पिटल लाया राहत की नई तकनीक"

धार। सहज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सेंटर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश लेखी ने जानकारी दी कि धार में वरिष्ठ नागरिकों एवं अर्थराइटिस पीड़ितों के लिए सहज थैरेपी और नी एक्सपर्ट टीम के सहयोग से एक विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

"घुटने का बदलाव अंतिम विकल्प है, अब कई आसान उपाय उपलब्ध हैं" – यह बात नी एक्सपर्ट एवं सहज हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राज शर्मा ने शिविर के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जीवनशैली की गलतियों के कारण घुटनों और कमर में दर्द आम हो गया है। लेकिन अब आधुनिक तकनीकों जैसे इंजेक्शन थैरेपी से सर्जरी के बिना ही दर्द से राहत पाना संभव है।


शिविर में डॉ. रौनक डागलिया और डॉ. पंकज महतो की विशेषज्ञ टीम मौजूद रही। अत्याधुनिक विदेशी एक्स-रे मशीन से मौके पर ही जांच की गई और मरीजों को उनके व्हाट्सएप पर एक्स-रे रिपोर्ट तुरंत भेजी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प प्रभारी दुर्गेश नागर ने किया। श्री अशोक कुलकर्णी, नरवर सिंह ठाकुर एवं भरत पवार सर ने अतिथियों का स्वागत किया, वहीं भोज शोध संस्थान के निदेशक डॉ. दीपेंद्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

विशेष सेवा - वृद्धाश्रम में नि:शुल्क जांच:

नी एक्सपर्ट टीम ने धार के श्रद्धालय वृद्धाश्रम में सभी वृद्धजनों की निशुल्क जांच की एवं आवश्यक दवाइयों की सिफारिश की। आश्रम प्रबंधन द्वारा सभी दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

टीम ने परिसर का अवलोकन भी किया और पूरनचंद सक्सेना, बृजलाल वर्मा एवं महेश पाटीदार ने मोतीमाला से टीम का स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी रॉकी मक्कड़ ने बताया कि नी एक्सपर्ट की टीम धार के हर समुदाय तक इस स्वास्थ्य अभियान को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि "दर्द-मुक्त परिचालन (Pain-Free Mobility)" के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

टिप्पणियाँ