झाबुआ पुलिस का नवाचार - बिना दहेज, बिना डीजे, बिना शराब के शादियों को दिया जा रहा प्रोत्साहन


इंदौर, 11 अप्रैल 2025
           झाबुआ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर झाबुआ पुलिस द्वारा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एक प्रभावी नवाचार प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिना दहेज, बिना डीजे और बिना शराब के होने वाली शादियों में स्वयं उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद देते हैं और समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं।
           झाबुआ पुलिस द्वारा विगत 10 माह से जिले में विवाह समारोहों में दहेज, डीजे और शराब के उपयोग के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से प्रभावित होकर ग्राम सुरडिया, थाना राणापुर निवासी श्री सायबा मेडा ने 23 मार्च 2025 को ग्राम कुंदनपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प लिया कि वे अपनी पुत्री राधा का विवाह बिना दहेज, बिना डीजे और बिना शराब के करेंगे।
         अपने इस संकल्प को साकार करते हुए श्री सायबा मेडा ने पुलिस अधीक्षक को अपनी पुत्री की शादी में आमंत्रित किया। 11 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं व वर-वधू को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

         इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को भी प्रेरित किया कि वे सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने हेतु इस प्रकार के नवाचारों को अपनाएं और विवाह जैसे पवित्र बंधन को सादगी से संपन्न करें।
        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल, एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी थाना रानापुर श्री दिनेश रावत, रक्षा सखी टीम एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ