डॉ अनिमेष श्रीवास्तव चिकित्सकीय सेवा के लिए सम्मानित


महू के प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अनिमेष श्रीवास्तव को अपने दीर्घकालिक चिकित्सकीय सेवा के लिए श्री गुजराती समाज इंदौर द्वारा संचालित SKRP गुजराती होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आयोजित विश्व होम्योपैथी दिवस हैनिमैन जन्मोत्सव समारोह में *वरिष्ठ चिकित्सा सेवा सम्मान* से सम्मानित किया गया। 

आयोजन के मुख्य अतिथि श्री अतुलभाई शेठ, श्री मनोज भाई पारख, पूर्व चैयरमेन डॉ शशिकांत भाई पटेल थे। संस्था की ओर से चैयरमेन भावनेश पटेल एवं प्राचार्य डॉ एस पी सिंह भी उपस्थित थे। 

इस कड़ी में इंदौर शहर के 10 वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

टिप्पणियाँ